ETV Bharat / city

धनबाद: अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन के सख्त निर्देश, यातायात में हो रही परेशानी

author img

By

Published : Nov 28, 2020, 12:40 PM IST

धनबाद प्रशासन ने हीरापुर इलाके में एसडीएम आवास और पीके राय कॉलेज मार्ग पर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अतिक्रमण न हटाने पर कार्रवाई की जाएगी, जिसके बाद लोगों में आक्रोशित है.

administration directed to remove encroachment in dhanbad
सड़क पर प्रचार प्रसार

धनबाद: जिले के अनुमंडल दंडाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने हटिया मोड़ से पीके रॉय कॉलेज तक सड़क के दोनों किनारे से 29 नवंबर तक अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है. एसडीएम ने बताया कि दोनों सड़क पर बड़े पैमाने पर लोगों ने अस्थाई शेड, दुकान, स्टॉल इत्यादि का निर्माण कर सड़क का अतिक्रमण किया है. इस कारण सड़क पर हमेशा यातायात और जाम की समस्या उत्पन्न होती है, जिससे आम लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़े- जंगलों और प्राकृतिक संपदा को माफिया से बचाने की जरूरत: द्रौपदी मुर्मू

उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए 29 नवंबर तक समय दिया है. इसके लिए जिला जनसंपर्क कार्यालय ने दोनों सड़क पर प्रचार प्रसार किया. 29 नवंबर के बाद जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई कर अतिक्रमण को हटाएगा. इस कार्रवाई में क्षतिपूर्ति के लिए जिला प्रशासन जिम्मेवार नहीं होगा. हालांकि जिला प्रशासन के इस फरमान के बाद फुटपाथ पर दुकान चला रहे लोगों में काफी रोष है. उन्होंने कहा कि कोरोना का हर काल में काफी दिनों तक दुकान बंद रही और जिला प्रशासन ने अब इस प्रकार के फरमान से हमें कुछ समझ में नहीं आ रहा है.

धनबाद: जिले के अनुमंडल दंडाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने हटिया मोड़ से पीके रॉय कॉलेज तक सड़क के दोनों किनारे से 29 नवंबर तक अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है. एसडीएम ने बताया कि दोनों सड़क पर बड़े पैमाने पर लोगों ने अस्थाई शेड, दुकान, स्टॉल इत्यादि का निर्माण कर सड़क का अतिक्रमण किया है. इस कारण सड़क पर हमेशा यातायात और जाम की समस्या उत्पन्न होती है, जिससे आम लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़े- जंगलों और प्राकृतिक संपदा को माफिया से बचाने की जरूरत: द्रौपदी मुर्मू

उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए 29 नवंबर तक समय दिया है. इसके लिए जिला जनसंपर्क कार्यालय ने दोनों सड़क पर प्रचार प्रसार किया. 29 नवंबर के बाद जिला प्रशासन सख्त कार्रवाई कर अतिक्रमण को हटाएगा. इस कार्रवाई में क्षतिपूर्ति के लिए जिला प्रशासन जिम्मेवार नहीं होगा. हालांकि जिला प्रशासन के इस फरमान के बाद फुटपाथ पर दुकान चला रहे लोगों में काफी रोष है. उन्होंने कहा कि कोरोना का हर काल में काफी दिनों तक दुकान बंद रही और जिला प्रशासन ने अब इस प्रकार के फरमान से हमें कुछ समझ में नहीं आ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.