धनबाद/साहिबगंज: झारखंड सरकार ने शुक्रवार को पुरानी पेंशन योजना का प्रस्ताव पारित कर दिया. जिसके बाद राज्य सरकार के कर्मियों में खुशी की लहर है. धनबाद में रणधीर वर्मा चौक पर पेंशन आभार रैली निकालकर राज्य सरकार के कर्मियों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को धन्यवाद दिया. तो वहीं साहिबगंज में भी उन्होंने ढोल नगाड़ों के साथ खुशी का इजहार किया.
ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन का एलान, 15 अगस्त से पहले लागू करेंगे पुरानी पेंशन योजना
हेमंत सरकार कैबिनेट के द्वारा पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू किए जाने संबंधित प्रस्ताव को पारित करने के बाद धनबाद के सरकारी कर्मियों में खुशी की लहर है. इसी क्रम में शनिवार को तमाम सरकारी कर्मियों ने आभार जुलूस निकाला, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पक्ष में जमकर नारेबाजी करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाई और ढोल -नगाड़े के साथ एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया. इस दौरान उन्होंने जमकर डांस भी किया. उन्हें देख कर ऐसा लग रहा था जैसे होली की खुशियां मनाई जा रही हो.
एनएमओपीएस संगठन लंबे समय से पुरानी पेंशन स्कीम बहाली को लेकर आंदोलन कर रहा था. एनएमओपीएस के बैनर तले मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का आभार जताते हुए जिले के कंबाइंड बिल्डिंग से रणधीर वर्मा चौक तक आभार रैली निकाली गई. इस दौरान सभी बैंड बाजे की धुन पर लोग नाचते गाते नजर आए. NMOPS के जिला संयोजक ने बताया कि नई पेंशन योजना एक कोढ़ की तरह थी. महज 1800 से 200 रुप्पए ही पेंशन के तहत था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने साल 2019 के चुनाव में जो वादा किया था. उसे उन्होंने पूरा कर दिया है.
साहिबगंज में भी पुरानी पेंशन योजना की स्वीकृति पर प्रदेश के सरकारी कर्मियो जश्न मनाया. कर्मियों ने आभार रैली निकालकर हेमंत सोरेन के प्रति आभार प्रकट किया. उनका कहना था कि एक लंबे समय से वे पुराने पेंशन व्यवस्था की मांग कर रहे थे, हेमंत सोरेन सरकार ने उनकी सुनी है.