धनबाद: कोरोना के इस कहर के बीच पूरे देश में धूमधाम से ईद-उल-फितर मनाया जा रहा है. ईद के अवसर पर जिले के सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर में उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश पर विशेष नाश्ता दिया गया.
जिले के सदर अस्पताल, पीएमसीएच, एसएसएलएनटी, रेलवे अस्पताल, निरसा पॉलिटेक्निक, तोपचांची, बाघमारा, कलियासोल सहित अन्य सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटाइन में रखे गए लोगों और राहत शिविरों में विशेष नाश्ता दिया गया. विशेष नाश्ते में पूरी-सब्जी, सेवई, फल, शर्बत दिया गया, इस दौरान शारीरिक दूरी का पालन किया गया. मौके पर धनबाद उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि सभी पर्व और त्योहार आपसी भाईचारा के साथ मनाएं और सभी आपस में आपसी सौहार्द बनाए रखें, तभी कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में हम जीत सकते हैं.