ETV Bharat / city

कोरोना ने घर में लौटाई खुशियां, जानें क्या है पूरा मामला - 20 साल बाद पिता से मिला बेटा

धनबाद के एक शख्स को कोरोना के डर ने 20 साल बाद परिवार से मिला दिया है. बता दें कि घरेलू विवाद के कारण साल 2000 में वह अपने घर से भागकर झरिया आ गया था. वहीं, तबीयत खराब होने पर पड़ोसियों ने कोरोना होने के डर से पुलिस को फोन किया, तब जाकर उसके परिवार का भी पता चला, क्योंकि वो नाम बदलकर रह रहा था.

due to corona Son met with his father after 20 years in dhanbad, Son met father after 20 years, corone news of dhanbad, कोरोना काल ने 20 साल बाद बेटे को पिता से मिलाया, 20 साल बाद  पिता से मिला बेटा, धनबाद में कोरोना की खबरें
गजाधर सोनार
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 5:53 PM IST

Updated : Aug 12, 2020, 6:36 AM IST

धनबाद: एक शख्स पिछले 20 सालों से झरिया के लिलोरी पथरा में रह रहा था. पिछले एक सप्ताह से उसकी तबीयत कुछ ज्यादा ही खराब चल थी. बीमार होने के कारण बुखार खांसी सर्दी हो गई थी. जिसके कारण वह घर में ही पड़ा रहता था. कोरोना महामारी के लक्षण बुखार, खांसी और सर्दी होने के कारण पड़ोसियों को भय सताने लगा. पड़ोसियों ने उनके परिजनों और गांव के बारे में पूछने की काफी कोशिश की, लेकिन उन्होंने नहीं बताया. जिसके बाद लोगों ने मामले की सूचना झरिया पुलिस को दे दी. पुलिस ने पहुंचकर उनसे पूछताछ की. पहले तो उसने टालमटोल किया, लेकिन पुलिस जब सख्त हुई तो यह शख्स टूट गया.

देखें पूरी खबर
20 साल बाद मुलाकात
उसने पुलिस को बताया कि घरेलू विवाद के कारण साल 2000 में वह अपने घर से भागकर झरिया आ गया था. यहां वह नाम बदलकर सत्यनारायण यादव के नाम से रह रहा था. उसने बताया कि वह कोडरमा जिले के झुमरीतिलैया थाना क्षत्र के बेलगढ़ का रहने वाला है. असल में उसका नाम गजाधर सोनार है. 2000 में वह किराए के मकान में रहने लगा और एक वजन मापी मशीन खरीद ली, जिससे उसका जीवन यापन चलता था. पुलिस की सूचना पर उसकी पत्नी अनिता देवी और बेटा चंदेश्वर सोनार कोडरमा से झरिया पहुंचे. पति को इतने दिन बाद इस अवस्था में देखकर पत्नी रोने लगी. पत्नी अनिता देवी ने बताया कि पति के गायब होने की सूचना हमने कोडरमा थाना को दी थी, इसके साथ ही अपने स्तर से भी काफी खोजबीन की, लेकिन कोशिश नाकाम रही. पत्नी और बेटा अब उन्हें घर ले जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कॉलेजों में नहीं होगी इंटर की पढ़ाई, UGC के निर्देश पर लिया फैसला

कोरोना संक्रमण के भय ने कुछ घंटों में कर दिया काम!
इधर, जो काम पुलिस 20 सालों में न कर सकी, वह कोरोना संक्रमण के भय ने कुछ घंटों में कर दिया. कोरोना महामारी से पूरी दुनिया परेशान है, लेकिन यही परेशानी और भय इस परिवार के लिए सार्थक साबित हुआ.

धनबाद: एक शख्स पिछले 20 सालों से झरिया के लिलोरी पथरा में रह रहा था. पिछले एक सप्ताह से उसकी तबीयत कुछ ज्यादा ही खराब चल थी. बीमार होने के कारण बुखार खांसी सर्दी हो गई थी. जिसके कारण वह घर में ही पड़ा रहता था. कोरोना महामारी के लक्षण बुखार, खांसी और सर्दी होने के कारण पड़ोसियों को भय सताने लगा. पड़ोसियों ने उनके परिजनों और गांव के बारे में पूछने की काफी कोशिश की, लेकिन उन्होंने नहीं बताया. जिसके बाद लोगों ने मामले की सूचना झरिया पुलिस को दे दी. पुलिस ने पहुंचकर उनसे पूछताछ की. पहले तो उसने टालमटोल किया, लेकिन पुलिस जब सख्त हुई तो यह शख्स टूट गया.

देखें पूरी खबर
20 साल बाद मुलाकात
उसने पुलिस को बताया कि घरेलू विवाद के कारण साल 2000 में वह अपने घर से भागकर झरिया आ गया था. यहां वह नाम बदलकर सत्यनारायण यादव के नाम से रह रहा था. उसने बताया कि वह कोडरमा जिले के झुमरीतिलैया थाना क्षत्र के बेलगढ़ का रहने वाला है. असल में उसका नाम गजाधर सोनार है. 2000 में वह किराए के मकान में रहने लगा और एक वजन मापी मशीन खरीद ली, जिससे उसका जीवन यापन चलता था. पुलिस की सूचना पर उसकी पत्नी अनिता देवी और बेटा चंदेश्वर सोनार कोडरमा से झरिया पहुंचे. पति को इतने दिन बाद इस अवस्था में देखकर पत्नी रोने लगी. पत्नी अनिता देवी ने बताया कि पति के गायब होने की सूचना हमने कोडरमा थाना को दी थी, इसके साथ ही अपने स्तर से भी काफी खोजबीन की, लेकिन कोशिश नाकाम रही. पत्नी और बेटा अब उन्हें घर ले जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कॉलेजों में नहीं होगी इंटर की पढ़ाई, UGC के निर्देश पर लिया फैसला

कोरोना संक्रमण के भय ने कुछ घंटों में कर दिया काम!
इधर, जो काम पुलिस 20 सालों में न कर सकी, वह कोरोना संक्रमण के भय ने कुछ घंटों में कर दिया. कोरोना महामारी से पूरी दुनिया परेशान है, लेकिन यही परेशानी और भय इस परिवार के लिए सार्थक साबित हुआ.

Last Updated : Aug 12, 2020, 6:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.