धनबाद: कोयलांचल में समाजसेवियों की तरफ से कोरोना कहर को देखते हुए लगातार धनबाद जिला प्रशासन को मदद दी जा रही है. इस कड़ी में समाजसेवियों ने डीसी को फेस शिल्ड दिया. जिससे कोरोना योद्धाओं को इस लड़ाई में काफी मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें-विशाखापट्टनम से पलामू पंहुचे 1,200 प्रवासी श्रमिक, वसूला गया 500 से 1000 किराया
गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के फैलाव के रोकथाम और उपचार के लिए फ्रंट लाइन में काम करने वाले सभी कोरोना योद्धाओं के प्रतिरक्षा के लिए प्रसिद्ध शिक्षाविद और समाजसेवी शरद दुदानी ने डीसी अमित कुमार को 100 फेस शिल्ड प्रदान किए हैं. इस दौरान समाजसेवी शरद दुदानी के साथ और भी कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
शरद दुदानी ने बताया कि फ्रंट लाइन में काम करने वाले कोरोना वॉरियर्स को इन चीजों की काफी आवश्यकता है, क्योंकि यह फ्रंटलाइन में आकर इस वैश्विक महामारी के दौरान काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा उनसे जो भी बन पाएगा बीच-बीच में जिला प्रशासन को सहायता स्वरूप मदद दिया जा रहा है आगे और भी मदद करने का प्रयास किया जाएगा.