बाघमारा, धनबाद: जिले के बाघमारा के बरोरा पुलिस और शिक्षा समाधान ट्रस्ट की तरफ से कोरोना बीमारी से बचाव, लॉकडाउन के अनुपालन को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इस दौरान लेढ़ीडूमर और सिंदवारटांड़ में गो कोरोना नुक्कड़ नाटक का मंचन लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां खुलकर उड़ाई गई.
शिक्षा समाधान ट्रस्ट के कलाकार अपने नाटक गो कोरोना के माध्यम से अभिनय करते हुए लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया. कलाकारों ने कोरोना वायरस, यमराज, चंद्रगुप्त, डॉक्टर समेत कई रूप का धारण किए. कलाकारों ने अभिनय के माध्यम से ये बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करना कितना खतरनाक हो सकता है. इन नुक्कड़ नाटक को देखने के लिए आस-पास के स्थानीय लोग इस नुक्कड़ नाटक को देखने पहुंचे लेकिन नुक्कड़ नाटक देखने के दौरान कोई सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया गया. पुरुष,महिलाएं, बच्चे सभी एक-दूसरे के पास खड़े होकर नाटक देखन रहे थे. इस दौरान बरोरा पुलिस भी नुक्कड़ नाटक में अभिनय करने में रुचि दिखाती रही.
![awareness drama](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-dha-02-dhjjiyaudaya-pkg-photo-jhc10002_26042020190341_2604f_02398_262.jpg)
ये भी पढ़ें- झारखंड में 82 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, 3 लोगों की मौत, 13 हुए स्वस्थ
इधर, यमराज का अभिनय करने वाले कलाकार ने कहा कि हिंदुस्तान में कोरोना बीमारी कहर भरपा रही है. इसलिए सावधानी बरतें, वहीं, बरोरा थाना प्रभारी विनोद शर्मा ने कहा कि अपने थाना क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक शिक्षा समाधान द्वारा करवाया गया, जिसके उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है.