धनबाद: लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले छह अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से पुलिस ने एक लोडेड पिस्टल, दो मोबाइल फोन और एक टॉर्च बरामद किया है.
20 जुलाई की वारदात
बता दें कि 20 जुलाई को केंदुआडीह थाना क्षेत्र में स्वदेश कुमार नाम के व्यक्ति के साथ लूट की घटना थी. पिस्टल की नोक पर अपराधियों ने स्वदेश से घड़ी, सोने की दो अंगूठी, एक मोबाइल, नकदी और एसबीआई का एटीएम कार्ड लूट लिया था. इस मामले में उनके द्वारा केंदुआडीह थाना में लिखित शिकायत की गई थी.
टीम गठित कर छापेमारी
ग्रामीण एसपी के निर्देश पर विधि व्यवस्था डीएसपी मुकेश कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस की टीम ने छापेमारी शुरू की. छापेमारी के दौरान सूरज पासवान नाम का अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
ये भी पढ़ें- पिस्का स्टेशन में शव मिलने से मची सनसनी, मामले की जांच में जुटी पुलिस
कई लूटकांड में रहे हैं शामिल
सूरज की निशानदेही पर पुलिस ने अन्य अपराधी कमलेश कुमार पासवान, कुंदन कुमार पासवान, सुधीर कुमार सिंह, मो अफराज और मो फिरोज अंसारी को गिरफ्तार किया है. सभी अपराधी केंदुआडीह थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं. सभी अपराधियों ने पुलिस के समक्ष माना है कि कई अन्य लूट की वारदातों में भी इनकी संलिप्तता रही है.