ETV Bharat / city

लोकसभा चुनाव में आमने-सामने होंगे सिंह मेंशन और रघुकुल, मैदान में उतर सकती हैं नीरज सिंह की पत्नी

कोयलांचल की राजनीति या फिर कोयले के वर्चस्व की लड़ाई की बात हो, तो लोगों की नजरें दो घरों की ओर ही टिक जाती हैं, वो हैं सिंह मेंशन और रघुकुल. वैसे हैं तो दोनों एक ही खानदान के, लेकिन दोनों परिवारों के बीच की जंग जगजाहिर है.

author img

By

Published : Feb 14, 2019, 7:27 PM IST

Updated : Feb 14, 2019, 9:00 PM IST

लोक सभा चुनाव की जंग

धनबादः कोयलांचल की राजनीति या फिर कोयले के वर्चस्व की लड़ाई की बात हो, तो लोगों की नजरें दो घरों की ओर ही टिक जाती हैं, वो हैं सिंह मेंशन और रघुकुल. वैसे हैं तो दोनों एक ही खानदान के, लेकिन दोनों परिवारों के बीच की जंग जगजाहिर है.

देखें स्पेशल रिपोर्ट
undefined

कोयलांचल की राजनीति में सिंह मेंशन और रघुकुल खास मायने रखते हैं. लोकसभा चुनाव में दोनों परिवार एकबार फिर आमने-सामने होंगे. पिछले विधानसभा चुनाव में सिंह मेंशन के युवराज संजीव सिंह ने रघुकुल के युवराज नीरज सिंह को हराया था. इस जीत के बाद सिंह मेंशन के सदस्यों और समर्थकों का सीना चौड़ा हो गया था. 21 मार्च 2017 को सरेआम नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या कर दी गई.

इस घटना के बाद पूरे कोयलांचल में शोक की लहर फैल गई. तमाम नेता, नीरज के परिजन और समर्थकों ने इसे राजनीतिक हत्या बताया था.

झरिया विधायक संजीव सिंह पर इस हत्या का आरोप लगा. संजीव सिंह समेत कुल 11 आरोपी इस मामले में जेल में हैं. केस ट्रायल पर है. जिसमें अबतक पांच लोगों की गवाही पूरी हो चुकी है, 54 गवाहों की गवाही अभी होनी है.

नीरज सिंह हत्याकांड के दो साल बाद लोकसभा चुनाव में सिंह मेंशन और रघुकुल आमने-सामने होंगे. सिंह मेंशन के छोटे युवराज सिद्धार्थ गौतम ने चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. 24 फरवरी को वो रैली करेंगे.

undefined

रघुकुल ने भी इस चुनावी समर में ताल ठोक दी है. रघुकुल के मुखिया बच्चा सिंह ने कहा है कि यदि महागठबंधन से टिकट मिलता है तो रघुकुल का सदस्य जरूर चुनाव लड़ेगा. हालांकि नाम का खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन कयास लगाये जा रहे हैं कि नीरज सिंह पत्नी पूर्णिमा सिंह मैदान में उतरेंगी. रघुकुल समर्थक जीत सुनिश्चित कराने के लिए सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार भी कर रहे हैं.

कौन सी पार्टी किसे टिकट देती है, यह तो वक्त बताएगा. लेकिन दोनों परिवारों की दावेदारी से कोयलांचल की राजनीति अभी से गर्म है.


धनबादः कोयलांचल की राजनीति या फिर कोयले के वर्चस्व की लड़ाई की बात हो, तो लोगों की नजरें दो घरों की ओर ही टिक जाती हैं, वो हैं सिंह मेंशन और रघुकुल. वैसे हैं तो दोनों एक ही खानदान के, लेकिन दोनों परिवारों के बीच की जंग जगजाहिर है.

देखें स्पेशल रिपोर्ट
undefined

कोयलांचल की राजनीति में सिंह मेंशन और रघुकुल खास मायने रखते हैं. लोकसभा चुनाव में दोनों परिवार एकबार फिर आमने-सामने होंगे. पिछले विधानसभा चुनाव में सिंह मेंशन के युवराज संजीव सिंह ने रघुकुल के युवराज नीरज सिंह को हराया था. इस जीत के बाद सिंह मेंशन के सदस्यों और समर्थकों का सीना चौड़ा हो गया था. 21 मार्च 2017 को सरेआम नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या कर दी गई.

इस घटना के बाद पूरे कोयलांचल में शोक की लहर फैल गई. तमाम नेता, नीरज के परिजन और समर्थकों ने इसे राजनीतिक हत्या बताया था.

झरिया विधायक संजीव सिंह पर इस हत्या का आरोप लगा. संजीव सिंह समेत कुल 11 आरोपी इस मामले में जेल में हैं. केस ट्रायल पर है. जिसमें अबतक पांच लोगों की गवाही पूरी हो चुकी है, 54 गवाहों की गवाही अभी होनी है.

नीरज सिंह हत्याकांड के दो साल बाद लोकसभा चुनाव में सिंह मेंशन और रघुकुल आमने-सामने होंगे. सिंह मेंशन के छोटे युवराज सिद्धार्थ गौतम ने चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. 24 फरवरी को वो रैली करेंगे.

undefined

रघुकुल ने भी इस चुनावी समर में ताल ठोक दी है. रघुकुल के मुखिया बच्चा सिंह ने कहा है कि यदि महागठबंधन से टिकट मिलता है तो रघुकुल का सदस्य जरूर चुनाव लड़ेगा. हालांकि नाम का खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन कयास लगाये जा रहे हैं कि नीरज सिंह पत्नी पूर्णिमा सिंह मैदान में उतरेंगी. रघुकुल समर्थक जीत सुनिश्चित कराने के लिए सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार भी कर रहे हैं.

कौन सी पार्टी किसे टिकट देती है, यह तो वक्त बताएगा. लेकिन दोनों परिवारों की दावेदारी से कोयलांचल की राजनीति अभी से गर्म है.


Intro:ANCHOR:-सिंह मेंशन' और 'रघुकुल' कोयलांचल के दो प्रमुख राजनीतिक घराने हैं।चुनाव हो या फिर कोयले के वर्चस्व की लड़ाई दोनों घरानों और उनके समर्थकों के बीच टकराव समय समय पर होती ही रहती है।पिछले विधानसभा चुनाव की तरह ही 2019 के लोकसभा चुनाव में भी सिंह मेंशन और रघुकुल एक ही सीट पर एक बार फिर दो दो हाँथ करने को तैयार है।




Body:VO 01:--कोयलांचल की राजनीति में सिंह मेंशन और रघुकुल खास मायने रखती है।पिछले विधानसभा की तरह ही इस बार होनेवाली लोकसभा चुनाव में भी एक ही सीट पर दोनों घराने आमने सामने नजर आएंगे।2014 में हुए विधानसभा चुनाव में झरिया सीट पर सिंह मेंशन के युवराज संजीव सिंह बीजेपी से प्रत्याशी के रूप खड़े हुए थे।जबकि रघुकुल के युवराज नीरज सिंह कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में खड़े थे।झरिया सीट पर फतह हासिल करने के लिए दोनों घरानों के लोग और उनके समर्थक पूरे जोश खरोश के साथ अपने अपने युवराज की जीत के लिए इस चुनावी मैदान में कूद पड़े।सिंह मेंशन के युवराज संजीव सिंह ने इस चुनाव में रघुकुल के युवराज नीरज सिंह को करीब 34 हजार वोट से करारी शिकस्त दी।संजीव सिंह की इस जीत के बाद सिंह मेंशन के सदस्यों और समर्थकों का सीना चौड़ा हो गया। 21 मार्च 2017 को सरेआम बीच सड़क पर गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज गूंजती है।जिसमे कार में सवार नीरज सिंह समेत चार लोग गोलियों से छलनी हो जाते हैं और उनकी मौत हो जाती है।

FILE BYTE 01-AMAR SINGH(CHASHMDID)

VO 02:-इस घटना के बाद पूरे कोयलांचल में शोक की लहर फैल गई थी।जानेमाने नेता,नीरज के परिजन एवं समर्थकों ने इसे पॉलिटिकल हत्या बताया था।

FILE BYTE 02:--MANNAN MALLICK, CONGRESS NETA{a}

FILE BYTE 02:--KUMAR ABHISHEK,SAMRTHAK, RAGHUKUL{b}

FILE BYTE 02:--HARSH SINGH,BHAI{c}


VO 03:-नीरज सिंह के चचेरे भाई व बीजेपी झरिया विधायक संजीव सिंह पर इस हत्या का आरोप लगा।संजीव सिंह समेत कुल 11 आरोपी इस मामले में जेल में बंद है और केस ट्रायल पर है।जिसमें अबतक पांच लोगों की गवाही पूरी हो चुकी है।अन्य 54 गवाहों की गवाही अभी होनी है।

BYTE 03:--MD JAAWED, ADVOCATE

VO 04:--इस हत्यकांड के करीब दो साल पूरे होने को है।एक बार फिर लोकसभा चुनाव में धनबाद सीट पर सिंह मेंशन और रघुकुल के सदस्य प्रत्याशी के रूप में नजर आएंगे।सिंह मेंशन के छोटे युवराज सिद्धार्थ गौतम उर्फ मनीष सिंह ने धनबाद लोकसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं।24 फरवरी को सिद्धार्थ गौतम चेतना रैली के माध्यम से जनसभा कर चुनावी बिगुल फूकेंगे।

BYTE 04:--SIDHARTH GAUTAM,SANJEEV SINGH BHAI

V0 05:--रघुकुल भी इस चुनावी समर में धनबाद लोकसभा सीट से दो दो हांथ करने को तैयार है।रघुकुल के मुखिया बच्चा सिंह इस बात की घोषणा कर चुके हैं।उन्होंने कहा है कि यदि महागठबंधन टिकट देती है तो रघुकुल का सदस्य अवश्य चुनाव लड़ेंगे।हालांकि उनके द्वारा फिलहाल नाम का खुलासा नही किया गया है।लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि स्व नीरज सिंह पत्नी पूर्णिमा सिंह इस चुनावी मैदान में नजर आएंगी।रघुकुल समर्थक पूर्णिमा सिंह का धनबाद लोकसभा सीट से जीत सुनिश्चित कराने के लिए सोशल मीडिया पर पर प्रचार प्रसार भी कर रहे है।

BYTE 05:-BACHCA SINGH, MUKHIYA, RAGHUKUL


Conclusion:na
Last Updated : Feb 14, 2019, 9:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.