धनबाद: जिले में सिग्नेचर टावर के तीसरे मंजिले पर स्थित रिलायंस जिओ के कार्यालय में अचानक शॉट सर्किट से आग लग गई. आग पहले ट्रेनिंग रूम में लगी और धीरे-धीरे बढ़ती चली गई और पूरा कार्यालय धुंआ से भर गया. धुंए के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. बिल्डिंग से धुंआ निकलता देख आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. सूचना मिलने के बाद एक एक करके फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
मौके पर बैंक मोड़ थाना की पुलिस और एसडीएम राज महेश्वरम सिग्नेचर टावर बिल्डिंग में पहुंचे. एसडीएम राज महेश्वरम ने कहा कि आग के कारण किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली. उन्होंने कहा कि बिल्डिंग की फायर ऑडिट कराई जाएगी. यदि फायर ब्रिगेड के मानकों पर बिल्डिंग खरा नहीं उतरती तो इसे सीज करा दिया जाएगा. इसके अलावे अन्य बिल्डिंगों की फायर ऑडिट कराई जाएगी. यदि आग से सुरक्षा के मानकों का ख्याल नहीं रखा जा रहा है तो उसमें सुधार कराने का निर्देश दिया जाएगा. निर्देश का पालन नहीं करने पर वैसे बिल्डिंगों को सीज कर दिया जाएगा.
ये भी देखें- धनबादः झोलाछाप डॉक्टर ने ली महिला की जान, प्रसव के बाद हुई मौत
वहीं, जियो कार्यालय के पदाधिकारी ने बताया कि रविवार का दिन होने के कारण बैंक मोड़ सहित आसपास के सभी प्रतिष्ठान बंद रहते हैं. अगर रविवार को छोड़कर किसी अन्य दिन यह घटना घटी होती तो शायद किसी बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था.