ETV Bharat / city

शिवराज सिंह चौहान ने कसा विपक्ष पर तंज, कहा- दारू, मुर्गा और खस्सी की पार्टी है महागठबंधन - झारखंड विधानसभा चुनाव 2019

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष पर जमकर वार किया. इस दौरान उन्होंन कहा कि आदिवासियों का भला करने की बात कहनेवालों की कथनी और करनी में अंतर है.

Shivraj singh chouhan,शिवराज सिंह चौहान
प्रेस को संबोधित करते शिवराज सिंह चौहान
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 2:04 PM IST

धनबाद: विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है. यहां पर प्रतिदिन राष्ट्रीय नेता आ रहे हैं और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दे रहे हैं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो खुद को आदिवासियों का मसीहा कहते हैं, वो आदिवासियों का शोषण कर अपना घर भर रहे हैं. महागठबंधन डीएमके पार्टी बन गई है. यानी कि दारू, मुर्गा और खस्सी से वोट मांग रही है.

देखें पूरी खबर

बीजेपी ने दिया स्थिर सरकार
शिवराज सिंह चौहान ने कहा झारखंड के चुनाव में भ्रष्टाचारियों की जमात है. गठबंधन धोखेबाज पार्टी है. झारखंड का इतिहास है कि यहां कभी गठबंधन की स्थिर सरकार नहीं बनी. गठबंधन कभी अच्छी सरकार नहीं दे सकती, गठबंधन सिर्फ और सिर्फ स्वार्थ की सरकार होती है. ठगबंधन है, लोग इसके झांसे में नहीं आएंगे. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि एक सभा में लोग कह रहे थे कि डीएमके पार्टी है. डीएमके का मतलब दारू, मुर्गा और खस्सी की पार्टी. 2014 से पहले जब तक अस्थिरता थी विकास की तरफ झारखंड के कदम नहीं बढ़े. 2014 के बाद जब नरेंद्र मोदी की सरकार बनी और रघुवर सीएम बने तो विकास हुआ.

ये भी पढ़ें- रोजगार, कृषि और मौलिक सुविधाओं के मुद्दों के बीच होगा तीसरे चरण का चुनाव, मैदान में 309 उम्मीदवार

मोदी भगवान के वरदान,अमित शाह हनुमान
नरेंद्र मोदी के आने के बाद पूरे देश का मान-सम्मान पूरी विश्व में बढ़ा है. विकास की गति तेज हुई है. उन्होंने कहा कि धारा 370 हटा, भव्य राम मंदिर बनेगा, नागरिकता बिल संसोधन ऐतिहासिक फैसला है. मोदी जी भगवान के वरदान हैं, वहीं उन्होंने पीएम को राम तथा अमित शाह को हनुमान और रघुवर दास को नल-निल के रुप में विकास का काम कर रहे हैं.

धनबाद: विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है. यहां पर प्रतिदिन राष्ट्रीय नेता आ रहे हैं और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दे रहे हैं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो खुद को आदिवासियों का मसीहा कहते हैं, वो आदिवासियों का शोषण कर अपना घर भर रहे हैं. महागठबंधन डीएमके पार्टी बन गई है. यानी कि दारू, मुर्गा और खस्सी से वोट मांग रही है.

देखें पूरी खबर

बीजेपी ने दिया स्थिर सरकार
शिवराज सिंह चौहान ने कहा झारखंड के चुनाव में भ्रष्टाचारियों की जमात है. गठबंधन धोखेबाज पार्टी है. झारखंड का इतिहास है कि यहां कभी गठबंधन की स्थिर सरकार नहीं बनी. गठबंधन कभी अच्छी सरकार नहीं दे सकती, गठबंधन सिर्फ और सिर्फ स्वार्थ की सरकार होती है. ठगबंधन है, लोग इसके झांसे में नहीं आएंगे. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि एक सभा में लोग कह रहे थे कि डीएमके पार्टी है. डीएमके का मतलब दारू, मुर्गा और खस्सी की पार्टी. 2014 से पहले जब तक अस्थिरता थी विकास की तरफ झारखंड के कदम नहीं बढ़े. 2014 के बाद जब नरेंद्र मोदी की सरकार बनी और रघुवर सीएम बने तो विकास हुआ.

ये भी पढ़ें- रोजगार, कृषि और मौलिक सुविधाओं के मुद्दों के बीच होगा तीसरे चरण का चुनाव, मैदान में 309 उम्मीदवार

मोदी भगवान के वरदान,अमित शाह हनुमान
नरेंद्र मोदी के आने के बाद पूरे देश का मान-सम्मान पूरी विश्व में बढ़ा है. विकास की गति तेज हुई है. उन्होंने कहा कि धारा 370 हटा, भव्य राम मंदिर बनेगा, नागरिकता बिल संसोधन ऐतिहासिक फैसला है. मोदी जी भगवान के वरदान हैं, वहीं उन्होंने पीएम को राम तथा अमित शाह को हनुमान और रघुवर दास को नल-निल के रुप में विकास का काम कर रहे हैं.

Intro:सॉरी सर मौजों से बनाए हैं लेकिन साउंड नहीं आया जिस कारण रैप से भेजना पड़ रहा है।


डीएमसी की पार्टी, दारू,मुर्गा,खशी की पार्टी महागठबंध है : शिवराज सिंह चौहान

धनबाद: धनबाद जिले में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है यहां पर प्रतिदिन राष्ट्रीय नेता आ रहे हैं और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दे रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के द्वारा एक निजी होटल प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया.वही प्रेस को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिव राज सिंह चौहान ने कटाक्ष करते हुए कहा कि आदिवासियो के मसिहा जो अपने आप को कहते है, वो आदिवासियों का शोषण कर अपने घर भरने का काम किया है. महागठबंधन डीएमके पार्टी बन गई है. यानी कि दारू मुर्गा और खस्सी से वोट मांग रही है.

Body:उन्होंने कहा झारखंड के चुनाव में भ्रष्टाचारियों की जमात की जमात है. पर तंज कसते हुए कहा कि गठबंधन धोखेबाज पार्टी है.कहा कि गठबंधन की स्थिर सरकार कभी नही बनी.जब जब सरकार बनाई तब - तब गिरी है. गठबंधन कभी अच्छी सरकार नही दे सकती, गठबन्धन सिर्फ और सिर्फ स्वार्थ की सरकार होती है.गठबंधन ठग बंधन है,लोग इसके झांसे में नही आएंगे.

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि एक सभा मे लोग कह रहे थे कि डीएमके पार्टी है.कहा डीएमके का मतलब दारू,मुर्गा और खस्सी की पार्टी है.2014 से पहले जब तक अस्थिरता थी,विकास के तरफ झारखंड के कदम नही बढ़ा.2014 के बाद जब नरेंद्र मोदी की सरकार बनी,औऱ रघुवर सीएम बने तो विकास हुआ.

मोदी भगवान के वरदान, अमित शाह हनुमान,रघुवर दास नल नील

मोदी के आने के बाद पूरे देश का मान सम्मान पूरी विश्व मे बढ़ी है।तथा विकास की गति तेज हुई है. कहा कि धारा 370 हटा, भव्य राम मंदिर बनेगा ,नागरिकता बिल संसोधन यह ऐतिहासिक फैसला है.मोदी जी भगवान के वरदान है. वही उन्होंने पीएम को राम तथा अमित शाह को हनुमान व रघुवर दास को नल- निल के रुप में विकास का काम कर रहे है.कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास की यात्रा है,भारतीय जनता पार्टी जनकल्याण का यज्ञ है. Conclusion:चुनाव ऐसा वक्त है जिसमें पक्ष और विपक्ष दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहते हैं. ऐसे में जनता जनार्दन ही यह फैसला करती है कि किन के आरोपों में कितना दम है और कौन सच्चा कौन झूठा है. आने वाले दिनों में ही अब पता चल पाएगा कि जनता जनार्दन किसे अपना आशीर्वाद देकर विधानसभा भेजने का काम करती है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.