ETV Bharat / city

झारखंड के लाल इसरार का शव पहुंचा पैतृक गांव, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों के बीच हुए सुपुर्दे खाक

शहीद इसरार का पार्थिव शरीर शुक्रवार को राजधानी रांची लाया गया. इसके बाद उनके धनबाद स्थित निवास पर शनिवार को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. शहीद इसरार का शव सम्मान और तिरंगा यात्रा के साथ हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों के बीच कब्रिस्तान पहुंचा.

शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी
author img

By

Published : Apr 6, 2019, 5:16 PM IST

धनबाद: छत्तीसगढ़ के कांकेर में हुए नक्सली हमले में शहीद इसरार के शव को तिरंगा यात्रा के साथ सुपुर्दे खाक कर दिया गया. नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवान इसरार खान का पार्थिव शरीर उनके निवास झरिया के साउथ गोलकडीह पहुंचा.

वीडियो में देखें पूरी खबर

शहीद इसरार का पार्थिव शरीर शुक्रवार को राजधानी रांची लाया गया. इसके बाद उनके धनबाद स्थित निवास पर शनिवार को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. शहीद इसरार का शव सम्मान और तिरंगा यात्रा के साथ हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों के बीच कब्रिस्तान पहुंचा.

इस दौरान शहीद की अंतिम यात्रा में भारी संख्या में लोगों ने शिरकत की. होरलाडीह कब्रिस्तान में ही बीएसएफ के जवानों की और से गार्ड ऑफ ऑनर और फायरिंग कर सलामी दी गई. इस दौरान जिला बल भी मुस्तैद रही. सलामी के बाद जनाजे की जवाज़ अदा की गई.

धनबाद: छत्तीसगढ़ के कांकेर में हुए नक्सली हमले में शहीद इसरार के शव को तिरंगा यात्रा के साथ सुपुर्दे खाक कर दिया गया. नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवान इसरार खान का पार्थिव शरीर उनके निवास झरिया के साउथ गोलकडीह पहुंचा.

वीडियो में देखें पूरी खबर

शहीद इसरार का पार्थिव शरीर शुक्रवार को राजधानी रांची लाया गया. इसके बाद उनके धनबाद स्थित निवास पर शनिवार को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. शहीद इसरार का शव सम्मान और तिरंगा यात्रा के साथ हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों के बीच कब्रिस्तान पहुंचा.

इस दौरान शहीद की अंतिम यात्रा में भारी संख्या में लोगों ने शिरकत की. होरलाडीह कब्रिस्तान में ही बीएसएफ के जवानों की और से गार्ड ऑफ ऑनर और फायरिंग कर सलामी दी गई. इस दौरान जिला बल भी मुस्तैद रही. सलामी के बाद जनाजे की जवाज़ अदा की गई.

Intro:अनिल पाण्डेय झरिया
एंकर-- तिरंगा यात्रा के साथ शहीद इसरार खान के पार्थिव शरीर को झरिया के होरलाडीह क्रबिस्तान लाया गया जहाँ जवानों ने सलामी दी और जवान सुपुर्द ए खाक हुया।Body:भीओ 1-- एंकर-- क्षतिसगढ़ के कांकर में नक्सली मुठभेड़ में शहीद जवान इसरार खान का पार्थिव शरीर इसके घर झरिया के साउथ गोलकडीह पँहुचा जिसके बाद पार्थिव शरीर को सम्मान के साथ और तिरंगा यात्रा के साथ हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे के साथ कब्रिस्तान पँहुचा जिसमे हजारो लोग सरीक हुये। होरलाडीह कब्रिस्ता में ही बीएसएफ के जवानों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर और फायरिंग कर सलामी दी गई इस दौरान जिला बल भी मुस्तैद थी। सलामी के बाद जनाजे की जवाज़ अदा की गई फिर शहीद इसरार खान का मिटी मंजिल किया गया। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.