धनबादः पिछले दिनों कतरास में नीरज तिवारी के ऊपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने सात आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. घटना में इस्तेमाल हुआ वाहन, पिस्तौल समेत अन्य सामान पुलिस ने जब्त किए हैं.
इसे भी पढ़ें- धनबाद में दो गुटों में ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत
सोमवार को एसएससी संजीव कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि नीरज तिवारी की ओर से रौनक गुप्ता और राहुल गुप्ता के खिलाफ षडयंत्र के तहत हत्या करने की प्राथमिकी कतरास थाना में दर्ज कराई गई थी. पुलिस की ओर से गठित टीम ने छापेमारी कर हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर ली गई है.
कतरास के राजस्थानी धर्मशाला के समीप 2 सितंबर की रात ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी. जिसमें नीरज तिवारी को गोली लगी थी. अस्पताल पहुंचने के बाद नीरज तिवारी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था. इस घटना में रौनक गुप्ता और राहुल गुप्ता को भी गोली लगी थी, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा था.