ETV Bharat / city

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 'परीक्षा पर चर्चा' करेंगी आकांक्षा, एजुकेशन सिस्टम में सुधार का देगी प्रस्ताव

20 जनवरी को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम प्रधानमंत्री के साथ 'परीक्षा पर चर्चा' में सरायकेला के आकांक्षा कुमारी का चयन हुआ है. उसने स्कूल स्तर पर आयोजित ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता में 'योर टेक आर ड्यूटीज' विषय पर बेहतरीन निबंध लिखा, जिसके बाद आकांक्षा का सफलतापूर्वक चयन हुआ.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 'परीक्षा पर चर्चा' करेगी आकांक्षा
seraikela's daughter Akanksha will discuss exam with Prime Minister
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 10:18 AM IST

सरायकेला: 20 जनवरी को दिल्ली में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम में सरायकेला के आदित्यपुर की रहने वाली एक 11वीं की छात्रा आकांक्षा कुमारी चर्चा करेंगी. होनहार छात्रा आकांक्षा कुमारी को शिक्षा में बेहतर प्रयास किए जाने के उपलब्धि पर यह गौरव प्राप्त होगा.

देखें पूरी खबर

हमेशा पढ़ाई में अव्वल
20 जनवरी को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम प्रधानमंत्री के साथ 'परीक्षा पर चर्चा' में आकांक्षा कुमारी का चयन हुआ है. हमेशा पढ़ाई में अव्वल आने वाली आकांक्षा चिन्मया विद्यालय के 11वीं की छात्रा है. प्रधानमंत्री के साथ 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम में सम्मिलित होने से पहले कार्यक्रम के लिए चयनित होने के बाद आकांक्षा काफी उत्साहित है. इसे लेकर उसके माता-पिता भी अब काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-हमर झारखंड: देखा आपन भाषा में 9 जनवरी कर खबर

ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता में सफल होने पर हुआ चयन

प्रधानमंत्री के साथ आयोजित होने वाले कार्यक्रम 'परीक्षा पर चर्चा' के लिए चयन होने से पहले आकांक्षा ने स्कूल स्तर पर आयोजित ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और 'योर टेक आर ड्यूटीज' विषय पर बेहतरीन निबंध लिखा, जिसके बाद आकांक्षा का सफलतापूर्वक चयन हुआ.

एजुकेशन सिस्टम में सुधार का प्रस्ताव देगी आकांक्षा

चिन्मया विद्यालय के 11वीं कक्षा की छात्रा आकांक्षा ने प्रधानमंत्री के साथ होने वाले 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी कर ली है. अगर उसे सवाल पूछने का मौका मिलता है तो वह एजुकेशन सिस्टम में सुधार किए जाने संबंधित सवाल पूछेगी. आकांक्षा ने बताया कि सीबीएसई बोर्ड में 6 क्लास से लेकर दसवीं तक कंप्यूटर की पढ़ाई आसान होती है, जबकि आईसीएसई बोर्ड में 6 क्लास से ही छात्रों को प्रोग्रामिंग संबंधित कंप्यूटर की पढ़ाई करायी जाती है. जब सीबीएसई बोर्ड के छात्र 11वीं कक्षा में पहुंचते हैं तो उन्हें कंप्यूटर के प्रोग्रामिंग विषय में पढ़ाई करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसी समस्या को आकांक्षा प्रधानमंत्री के समक्ष परीक्षा पर चर्चा में लाना चाहती है.

ये भी पढ़ें-दाऊद का खास गुर्गा लकड़ावाला पटना से गिरफ्तार, कल बेटी हुई थी गिरफ्तार


माता-पिता है गौरवान्वित

आकांक्षा के इस उपलब्धि से उसके माता-पिता भी काफी गौरवान्वित हैं. उसके पिता ओम प्रकाश जमशेदपुर टाटा स्टील में कार्यरत हैं, जबकि मां चंदा देवी एक गृहणी है. उसके माता-पिता ने बताया कि उनकी बेटी का प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में चयन होना उनके लिए गर्व की बात है. उन्होंने खुशी प्रकट करते हुए कहा कि यह पहला मौका है जब इनके परिवार की कोई बेटी दिल्ली में प्रधानमंत्री के साथ कार्यक्रम में शामिल होगी.

पढ़ाई के प्रति थी काफी सजग

बता दें कि आकांक्षा की दो बड़ी बहनें है और दोनों बहन बीटेक की पढ़ाई कर रही है, जबकि एक छोटा भाई उसके साथ स्कूल में चौथी कक्षा का छात्र है. आकांक्षा के माता-पिता ने बताया कि आकांक्षा शुरू से ही पढ़ाई के प्रति काफी सजग रही है, जिसका नतीजा है कि आज उनकी बेटी का प्रधानमंत्री के र्यक्रम में चयन हुआ है. प्रधानमंत्री के साथ संवाद कार्यक्रम में चयनित होकर आकांक्षा ने ना सिर्फ अपना बल्कि अपने माता-पिता, स्कूल और क्षेत्र का भी नाम रोशन किया है. उसने यह साबित कर दिया है कि लड़कियां आज हर मामले में सबसे आगे हैं.

सरायकेला: 20 जनवरी को दिल्ली में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम में सरायकेला के आदित्यपुर की रहने वाली एक 11वीं की छात्रा आकांक्षा कुमारी चर्चा करेंगी. होनहार छात्रा आकांक्षा कुमारी को शिक्षा में बेहतर प्रयास किए जाने के उपलब्धि पर यह गौरव प्राप्त होगा.

देखें पूरी खबर

हमेशा पढ़ाई में अव्वल
20 जनवरी को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम प्रधानमंत्री के साथ 'परीक्षा पर चर्चा' में आकांक्षा कुमारी का चयन हुआ है. हमेशा पढ़ाई में अव्वल आने वाली आकांक्षा चिन्मया विद्यालय के 11वीं की छात्रा है. प्रधानमंत्री के साथ 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम में सम्मिलित होने से पहले कार्यक्रम के लिए चयनित होने के बाद आकांक्षा काफी उत्साहित है. इसे लेकर उसके माता-पिता भी अब काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-हमर झारखंड: देखा आपन भाषा में 9 जनवरी कर खबर

ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता में सफल होने पर हुआ चयन

प्रधानमंत्री के साथ आयोजित होने वाले कार्यक्रम 'परीक्षा पर चर्चा' के लिए चयन होने से पहले आकांक्षा ने स्कूल स्तर पर आयोजित ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और 'योर टेक आर ड्यूटीज' विषय पर बेहतरीन निबंध लिखा, जिसके बाद आकांक्षा का सफलतापूर्वक चयन हुआ.

एजुकेशन सिस्टम में सुधार का प्रस्ताव देगी आकांक्षा

चिन्मया विद्यालय के 11वीं कक्षा की छात्रा आकांक्षा ने प्रधानमंत्री के साथ होने वाले 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी कर ली है. अगर उसे सवाल पूछने का मौका मिलता है तो वह एजुकेशन सिस्टम में सुधार किए जाने संबंधित सवाल पूछेगी. आकांक्षा ने बताया कि सीबीएसई बोर्ड में 6 क्लास से लेकर दसवीं तक कंप्यूटर की पढ़ाई आसान होती है, जबकि आईसीएसई बोर्ड में 6 क्लास से ही छात्रों को प्रोग्रामिंग संबंधित कंप्यूटर की पढ़ाई करायी जाती है. जब सीबीएसई बोर्ड के छात्र 11वीं कक्षा में पहुंचते हैं तो उन्हें कंप्यूटर के प्रोग्रामिंग विषय में पढ़ाई करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसी समस्या को आकांक्षा प्रधानमंत्री के समक्ष परीक्षा पर चर्चा में लाना चाहती है.

ये भी पढ़ें-दाऊद का खास गुर्गा लकड़ावाला पटना से गिरफ्तार, कल बेटी हुई थी गिरफ्तार


माता-पिता है गौरवान्वित

आकांक्षा के इस उपलब्धि से उसके माता-पिता भी काफी गौरवान्वित हैं. उसके पिता ओम प्रकाश जमशेदपुर टाटा स्टील में कार्यरत हैं, जबकि मां चंदा देवी एक गृहणी है. उसके माता-पिता ने बताया कि उनकी बेटी का प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में चयन होना उनके लिए गर्व की बात है. उन्होंने खुशी प्रकट करते हुए कहा कि यह पहला मौका है जब इनके परिवार की कोई बेटी दिल्ली में प्रधानमंत्री के साथ कार्यक्रम में शामिल होगी.

पढ़ाई के प्रति थी काफी सजग

बता दें कि आकांक्षा की दो बड़ी बहनें है और दोनों बहन बीटेक की पढ़ाई कर रही है, जबकि एक छोटा भाई उसके साथ स्कूल में चौथी कक्षा का छात्र है. आकांक्षा के माता-पिता ने बताया कि आकांक्षा शुरू से ही पढ़ाई के प्रति काफी सजग रही है, जिसका नतीजा है कि आज उनकी बेटी का प्रधानमंत्री के र्यक्रम में चयन हुआ है. प्रधानमंत्री के साथ संवाद कार्यक्रम में चयनित होकर आकांक्षा ने ना सिर्फ अपना बल्कि अपने माता-पिता, स्कूल और क्षेत्र का भी नाम रोशन किया है. उसने यह साबित कर दिया है कि लड़कियां आज हर मामले में सबसे आगे हैं.

Intro:20 जनवरी को दिल्ली में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में सरायकेला के आदित्यपुर की रहने वाली एक 11वीं की छात्रा आकांक्षा कुमारी चर्चा करेगी। 11वीं कक्षा के होनहार छात्रा आकांक्षा कुमारी को शिक्षा में बेहतर प्रयास किए जाने के उपलब्धि पर यह गौरव प्राप्त होगा।


Body:20 जनवरी को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम प्रधानमंत्री के साथ परीक्षा पर चर्चा में आकांक्षा कुमारी का चयन हुआ है ।हमेशा पढ़ाई में अव्वल आने वाली आकांक्षा चिन्मया विद्यालय के 11वीं की छात्रा है, प्रधानमंत्री के साथ "परीक्षा पर चर्चा " कार्यक्रम में सम्मिलित होने से पूर्व कार्यक्रम के लिए चयनित होने के बाद आकांक्षा काफी उत्साहित है ।वही आकांक्षा के माता-पिता भी अब काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता में सफल होने पर हुआ चयन।

प्रधानमंत्री के साथ आयोजित होने वाले कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा के लिए चयन होने से पूर्व आकांक्षा ने स्कूल स्तर पर आयोजित ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जहां आकांक्षा ने "योर टेक आर ड्यूटीज" विषय पर बेहतरीन निबंध लिखा जिसके बाद आकांक्षा का सफलतापूर्वक चयन हुआ.

एजुकेशन सिस्टम में सुधार का प्रस्ताव देगी आकांक्षा

चिन्मया विद्यालय के 11वीं कक्षा की छात्रा आकांक्षा ने प्रधानमंत्री के साथ होने वाले परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी कर रखी है, यदि आकांक्षा को सवाल पूछने का मौका मिलता है तो वह एजुकेशन सिस्टम में सुधार किए जाने संबंधित सवाल पूछेगी ।आकांक्षा ने बताया कि सीबीएसई बोर्ड में 6 क्लास से लेकर दसवीं तक कंप्यूटर की पढ़ाई आसान होती है। जबकि आईसीएसई बोर्ड में 6 क्लास से ही छात्रों को प्रोग्रामिंग संबंधित कंप्यूटर की पढ़ाई करायी जाती है, वहीं जब सीबीएसई बोर्ड के छात्र 11वीं कक्षा में पहुंचते हैं तो उन्हें कंप्यूटर के प्रोग्रामिंग विषय में पढ़ाई करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, इसी समस्या को आकांक्षा प्रधानमंत्री के समक्ष परीक्षा पर चर्चा में लाना चाहती है।

माता-पिता है गौरवान्वित

आकांक्षा के इस उपलब्धि से उसके माता-पिता भी काफी गौरवान्वित हैं ,आकांक्षा के पिता ओम प्रकाश जमशेदपुर टाटा स्टील में कार्यरत हैं ।जबकि माता चंदा देवी एक गृहणी है, आकांक्षा के माता -पिता ने बताया कि इनकी बेटी का प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में चयन होना इनके लिए गर्व की बात है, साथ ही यह पहला मौका है जब इनके परिवार की कोई बेटी दिल्ली में प्रधानमंत्री के साथ कार्यक्रम में शामिल होगी। आकांक्षा की दो बड़ी बहन है और दोनों बहन है बीटेक की पढ़ाई कर रही है जबकि एक छोटा भाई उसके साथ स्कूल में चौथी कक्षा का छात्र है। आकांक्षा के माता-पिता ने बताया कि आकांक्षा शुरू से ही पढ़ाई के प्रति काफी सजग रही है जिसका नतीजा है कि आज इनकी बेटी का कार्यक्रम में चयन हुआ है।


Conclusion:प्रधानमंत्री के साथ संवाद कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा में चयनित होकर आकांक्षा ने ना सिर्फ अपना बल्कि अपने माता-पिता स्कूल और क्षेत्र का भी नाम रोशन किया है, वही आकांक्षा ने यह साबित कर दिया है कि लड़कियां आज हर मामले में सबसे आगे हैं।

बाइट- आकांक्षा कुमारी, चयनित छात्रा ,परीक्षा पर चर्चा

बाइट- ओमप्रकाश , पिता

बाइट- चंदा देवी, माता.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.