धनबाद: एसडीएम सुरेंद्र कुमार के आदेश पर बीसीसीएल ब्लॉक टू क्षेत्र बीओसीपी अंबे आउटसोर्सिंग में 500 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू हो गई है. अगले आदेश तक यहां धारा 144 लगी रहेगी. अधिकारी टिपन मंडल को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है. पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट ने यहां नोटिस चिपकाया है. इसके साथ ही पूरे क्षेत्र में माइकिंग कर लोगों को सूचित किया है.
ये भी पढ़े- कोविड 19ः फ्रंटलाइन वर्कर्स के टीकाकरण में धनबाद अव्वल, हेल्थ वर्कर्स के टीकाकरण में झारखंड में दूसरा स्थान
मजिस्ट्रेट टिपन मंडल और इंस्पेक्टर राम प्यारे राम ने बताया कि क्षेत्र के लोगों ने रोजगार और अन्य मांगों को लेकर आए दिन परियोजना के कार्य बाधित किया था. पूर्व में कई घटनाएं इस क्षेत्र में हो चुकी हैं. जिसमें विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी. विधि व्यवस्था बनाए रखने और आउटसोर्सिंग का कार्य सुचारू रखने के लिए धारा 144 लगाई गई है. स्थानीय युवकों ने दो दिवसीय धरना का आयोजन किया गया था. युवाओं ने धरना दिया था लेकिन धारा 144 लगने के बाद युवाओं ने अपना आंदोलन वापस ले लिया है.