धनबाद: जिले के कुमारधुबी और डीएस कॉलोनी में मिले दोनों कोरोना मरीजों की दूसरी जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. दोनों लोग कोरोना के संक्रमण से मुक्त हो गए हैं. दोनों को कोविड-19 अस्पताल से अब घर भेज दिया जाएगा. डीसी अमित कुमार ने कहा है कि दोनों कोरोना पॉजिटिव मरीज की दो बार जांच की गई है. दोनों जांच में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है और वे कोरोना के संक्रमण से मुक्त हो गए हैं. दोनों को कोविड-19 अस्पताल से अब घर भेज दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- सरयू राय ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, कहा-केंद्र से राज्य की जीडीपी के 10% के बराबर सहायता पैकेज मांगे
डीसी ने इसके लिए सभी डॉक्टरों, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस पदाधिकारी और सफाई कर्मचारी सहित पूरी कोरोना योद्धाओं की टीम को सफलता के लिए धन्यवाद दिया है. साथ ही लोगों से एक बार फिर से अपील करते हुए कहा है कि वे बाहर निकलते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. अति आवश्यक काम होने पर मास्क लगाकर ही घरों से बाहर निकले. बार-बार अपने हाथों को हैंड सेनेटाइजर से धोया करें.
ये भी पढ़ें- लोहरदगा: कैंसर पीड़ित युवक का नहीं हो पा रहा इलाज, दर-दर भटक रही मां
उन्होंने कहा कि घर के बुजुर्ग और बच्चों को विशेष रूप से देखभाल करें. यदि कोई व्यक्ति अन्य जिला राज्य से आया हो तो इसकी सूचना निश्चित रूप से जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं. बता दें कि धनबाद में कोरोना संक्रमित का पहला मामला 16 अप्रैल को कुमारधुबी के बाघाकुड़ी में सामने आया था. जबकि दूसरा हीरापुर के डीएस कॉलोनी में 18 अप्रैल को सामने आया था.