धनबाद: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन की ओर से बाजार में लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके बावजूद बाजारों में इसका अनुपालन नहीं किया जा रहा है. एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने केंदुआ बाजार का निरीक्षण किया. इस दौरान कई दुकानों में भीड़ देखने को मिली. इसके साथ ही दुकानदार सरकार के गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाते नजर आए.
ये भी पढ़ें- धनबाद में मास्क चेकिंग अभियान, कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर बरसाए गए डंडे
दुकानदार की जमकर लगाई फटकार
दुकानों में भीड़ देखकर एसडीएम ने दुकानदार की जमकर फटकार लगाई और अगले आदेश तक दुकान बंद रखने का भी निर्देश दिया. सरकार की गाइडलाइंस का उलंघन करते पाए जाने पर एसडीएम ने आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर वैसे दुकानदारों पर कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी है.
सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने की अपील
एसडीएम की ओर से केंदुआ के गोयल क्लॉथ स्टोर और आरती कलेक्शन को बंद कराया गया है. इन दुकानों में भीड़ अधिक देखने को मिला है. इसके साथ ही दुकान में सेनेटाइजर की व्यवस्था नहीं थी. दुकान में काम करने वाले स्टाफ ने भी मास्क नहीं लगाया था. एसडीएम ने कहा कि मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ही कोरोना से बचाव के एक मात्र उपलब्ध है. उलंघन करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही बिना मास्क के बाजारों में घूमने वाले लोगों को गोविंदपुर स्थित जैप भेज दिया जाएगा.