धनबाद: जिले के अंदर भी निजी वाहन से एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए ई-पास की जरूरत है. यह ई-पास की अनिवार्यता ने सीबीएसई स्कूलों के शिक्षकों और कर्मियों को परेशान कर दिया है.
ये भी पढ़ें- सरकारी स्कूल के बच्चे गर्मी की छुट्टी में करेंगे ऑनलाइन क्लास, विभाग ने दिए निर्देश
ई-पास के लिए शिक्षक हो रहे परेशान
सीबीएसई के निर्देशानुसार स्कूल के निर्धारित शेड्यूल के अनुसार मार्क्स अपलोड करने की विभिन्न प्रक्रिया पूरी करनी है. इसके लिए कार्यालय के कर्मी, अधिकारियों और मार्क्स कमेटी के सदस्यों को स्कूल जाना जरूरी है. जब शिक्षकों ने ई-पास के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरुआत की तो पता चला कि स्कूल के लिए ई-पास जारी नहीं हो रहा है. उसमें स्कूल का विकल्प भी नहीं है. इस कारण स्कूलकर्मी और शिक्षक के ई-पास के लिए ऑनलाइन आवेदन ही नहीं कर पा रहे हैं. ऑनलाइन छोड़कर और आवेदन करने का अन्य कोई विकल्प नहीं है. इस कारण शिक्षक और कर्मी परेशान हैं.
20 मई तक अपलोड करना है मार्क्स
स्कूल के कार्यालय कर्मी और मार्क्स कमेटी के शिक्षकों का कहना है कि लोग 20 मई तक मार्क्स अपलोड कर 5 जून को सीबीएसई को सबमिट करना है. इसके अलावा 11 जून को इंटरनल मार्क्स भी भेजना है. मामले की जानकारी कई प्रचार ने जिला प्रशासन वरीय अधिकारियों को सूचना दे दी है, लेकिन अब तक विकल्प नहीं किया गया हैं. जिसके कारण शिक्षकों को काफी परेशानी हो रही है.