धनबाद: जिले के एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया.
कॉलेज की प्राचार्या रेणुका ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर सावन महोत्सव की शुरुआत की. महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने भक्ति, कथक डांस प्रस्तुत किया. संथाली नृत्य के माध्यम से छात्राओं ने झारखंड की संस्कृति की झलक भी छात्राओं ने मंच से दिखाया. हिंदी फिल्मी गीतों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी छात्राओं ने दिया. कॉलेज की प्राचार्य रेणुका ठाकुर ने बताया कि छत्राओं का मनोबल बना रहे साथ ही पढ़ाई के साथ साथ उनका मनोरंजन भी हो इस उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
स्कूलों एवं कॉलेजों में भारतीय परंपरा को कायम रखने के लिए इस तरह के कार्यक्रम का होना बेहद जरूरी है. क्योंकि पढ़ाई के साथ-साथ अपनी परंपरा को कायम रखना भी उतना ही जरूरी है जितना कि जीवन के लिए पढ़ाई जरुरी है.