धनबाद: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन रेल यात्रियों को यात्रा सुखद सा प्रतीत हो रहा है. जिस पुलिस को देखकर कई लोग दहशत में आ जाते हैं, वहीं आरपीएफ की महिला बटालियन आज यात्रियों को गुलाब फूल देती नजर आई.
ये भी देखें- जमशेदपुर:स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पहुंचे एमजीएम, महिला दिवस की सुबह जन्म लेने वाली दो बेटियों को दिया आशीर्वाद
महिला दिवस पर दिखा आरपीएफ का दूसरा रूप
धनबाद रेल मंडल अंतर्गत रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की महिला बटालियन ने महिला दिवस के मौके पर धनबाद स्टेशन से यात्रा करने वाली महिला यात्रियों के बीच प्रेम और सौहार्द का प्रतीक गुलाब फूल बांटते दिखीं. यात्रियों ने बताया कि भारत की पुलिस इसी तरह प्रेम और सौहार्द के साथ लोगों से मिलती रही तो अपराध के आंकड़े में अपने आप ही कमी आ जाएगी.
मौका था अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का, जिसके लिए आरपीएफ की महिला बटालियन ने धनबाद में काफी जबरदस्त तैयारी कर रखी थी. एक तो धनबाद से गुजरने वाले सभी ट्रेनों की नियमित सुरक्षा जांच, स्टेशन के गेट पर स्केनर मशीन से लेकर सभी की कमान अपने जिम्मे ले रखा था. ऐसा प्रतीत हो रहा था कि स्टेशन आज आधी आबादी के जिम्मे है. जिसका वह बखूबी निर्वहन कर रहीं हैं. वहीं दूसरी ओर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डॉग स्क्वायड के माध्यम से प्लेटफॉर्म पर जांच की गयी.