धनबादः कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के कुमारधुबी क्लब के पास रहने वाली रेखा साव के घर में 8-10 की संख्या में अपराधियों ने घर में घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित रेखा साव की सूचना पर कुमारधुबी ओपी घटना स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
2 लाख से ज्यादा की संपत्ति की लूट: पीड़ित रेखा ने बताया कि बताया कि रात करीब 12 बजे खाना खाकर कमरे में सोने चली गई. इसके बाद रात्रि के 2 बजे अचानक 8-10 की संख्या में डकैतों ने घर की बाउंड्री से अंदर घुस गए और लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. नर्स ने अपराधियों पर मारपीट और अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगाया. महिला के अनुसार 50 हजार नगद के साथ साथ कान की बाली, अंगूठी और गले का चेन लेकर अपराधी फरार हो गए है.
अज्ञात महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज: महिला के अनुसार सभी डकैत नकाब पहने हुआ था और आपस में हिंदी में बाते कर रहा था. बता दें कि रेखा साव अर्श नर्सिंग होम में नर्स के रूप में कार्यरत है. पीड़ित महिला की शिकायत में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने बताया कि लूट मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है.