धनबाद: जिले में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो चुके हैं. हथियार से लैस अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक ऑफ इंडिया को अपना निशाना बनाया. बैंक के अधिकारियों और स्टॉफ को बंधक बना कर अपराधी बैंक में रखे रुपए लेकर फरार हो गए.
BOI के कोलाकुसमा ब्रांच से सशस्त्र अपराधियों ने बुधवार को करीब दोपहर डेढ़ बजे के 9.5 लाख रूपये की लूट की है. बैंक के अधिकारियों के द्वारा अभी रुपए का आकलन किया जा रहा. जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र के बिग बाजार के समीप बैंक ऑफ इंडिया में डकैती का ये मामला सामने आया है.
बंदूक की नोक पर लूटा बैंक
डकैतों ने बैंक को बंदूक की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. डकैतों ने बैंक में तैनात गार्ड की बंदूक भी लूट लिए. पुलिस घटनास्थल पहुंच मामले का पड़ताल कर रही है.
8 से10 की संख्या में थे अपराधी
सरायढेला थाना क्षेत्र के बिग बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया कोलकुसमा ब्रांच में 8 से 10 अपराधी बैंक में घुस गए. जिस समय अपराधी बैंक में घुसे उस समय बैंक के गेट पर तैनात निजी सुरक्षा गार्ड विष्णुदेव टॉयलेट के लिए बैंक के अंदर गया हुआ था.
अपराधी बैंक के अंदर घुसने के साथ गार्ड को मारपीट करते हुए बंदूक छीन ली. इसके बाद बैंक में मौजूद 8 से 9 ग्राहकों को पिस्टल की नोक पर धमकाते हुए उन्हें एक जगह पर बैठने को कहा.
बैंक में बम रख उड़ाने की दी धमकी
बैंक मैनेजर रंजीत दत्ता ने बताया कि जिस समय अपराधी अंदर घुसे उस समय बिजली नहीं थी. इसलिए सायरन भी नहीं बज पाया. अपराधियों ने बैंक के स्टाफ के साथ मारपीट कर गोली मारने की धमकी भी दी.
काउंटर और कैशरूम में मौजूद रुपए अपराधियों ने समेटा लिया. उसके बाद एक बम गेट के पास रख दिया और दूसरा बैंक के अंदर और कहा कि जाने के पहले जरा भी हरकत हुआ तो रिमोट से बम को उड़ा देंगे. इसके बाद सभी अपराधी रुपए लेकर फरार हो गए.
बैंक की CCTV का डीवीआर भी ले गए अपराधी
सभी अपराधियों के हाथ में 9 एमएम का पिस्टल था. अपराधियों ने बैंक में घुसते ही सुरक्षा गार्ड की गन छीन ली और पिस्टल के बट से वार किया. वहीं, CCTV की डीवीआर भी अपराधी अपने साथ ले भागे.
5 अपराधी की CCTV से की कई पुष्टि
इस मामले की सूचना मिलने के बाद एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी पीयूष पांडेय दल बल के साथ बैंक पहुंचे. बैंक के अधिकारियों और स्टाफ से पूछताछ करने के बाद आसपास के प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी को खंगाला गया. बैंक के बगल में स्थित चंपारण मीट हाउस में लगे सीसीटीवी की फुटेज को पुलिस ने खंगाला. जिसमें अपराधियों के महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. बैंक के पास चाय बेचने वाले से भी पुलिस ने पूछताछ की. चायवाले को पुलिस ने अपराधियों की फोटो भी दिखायी और जानकारी ली.
जांच पड़ताल के बाद एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि बैंक में बगल के प्रतिष्ठान की सीसीटीवी फुटेज में कुल मिलाकर पांच अपराधी नजर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि अपराधी दो बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे.
फिलहाल, 9.5 लाख रुपए लूट की बात सामने आ रही है. बैंक के अधिकारियों के द्वारा अभी रुपए का आकलन किया जा रहा. रुपए के आकलन के बाद ही बैंक के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी.