ETV Bharat / city

नकली पुलिस ने लूट की वारदात को दिया था अंजाम, पैसे और पुलिस की वर्दी के साथ 6 गिरफ्तार

धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई लूट की घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस की नकली वर्दी पहन कर इस लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही लूट के पैसे भी बरामद कर लिए गए हैं.

robber arrested in Dhanbad
robber arrested in Dhanbad
author img

By

Published : Jan 17, 2022, 4:54 PM IST

Updated : Jan 17, 2022, 5:17 PM IST

धनबाद: 12 जनवरी को बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर में जीटी रोड पर रेडिएंट कैश मैनेजमेंट के दो कर्मचारी विष्णु कुमार मंडल और दीपक कुमार चौधरी के साथ 4 लाख 32 हजार 292 रुपए की लूट की घटना घटी थी. पुलिस बनकर लूट की इस घटना को अंजाम दिया गया था. लूट की घटना में स्कॉर्पियो वाहन का भी इस्तेमाल किया था. पुलिस ने लूट की वारदात की में शामिल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही लूटे गए 4 लाख 30 हजार रुपए भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं. वारदात में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो, बाइक और 8 मोबाइल पुलिस ने जब्त किए हैं. पुलिस की जिस वर्दी का इस्तेमाल कर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था, उस वर्दी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

ये भी पढ़ें- Loot In Jwelary Shop: दिनदहाड़े लाखों की लूट, रिवॉल्वर की बट से मारकर मालिक को किया घायल

धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि 12 जनवरी को करीब 11:00 बजे बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड के रास्ते रेडिएंट कैश मैनेजमेंट के कर्मचारी विष्णु कुमार मंडल और दीपक कुमार चौधरी मोटरसाइकिल से कल्याणपुर की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में जीटी रोड में वोल्वो इक्विपमेंट्स शोरूम के पास विपरीत दिशा से आ रही स्कार्पियो, मोटरसाइकिल के नजदीक आकर कर्मचारी विष्णु कुमार मंडल, जिसके पास 4 लाख 32 हजार 292 रुपए से भरा बैग था. झारखंड पुलिस की वर्दी पहने अपराधियों द्वारा जबरन स्कॉर्पियो में बैठा लिया गया था. इसके बाद पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के सुनसान जगह पर ले जाकर स्कॉर्पियो में सवार अपराधियों के द्वारा विष्णु कुमार के साथ मारपीट करते हुए मोबाइल और रुपए से भरा बैग, पैन कार्ड, आधार कार्ड, आई कार्ड, एटीएम छीन लिए थे. इसके बाद मारपीट कर अपराधी जामताड़ा की तरफ भाग गए थे.

देखें पूरी खबर
लूट की इस वारदात का पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने वारदात में शामिल 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. बालकरण यादव उर्फ अमन यादव, कुंदन राम निक्कू शर्मा, उदय कुमार सिंह, शेखर कुमार राय और संजय कुमार राय को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटना में लूटी गई रकम भी पुलिस ने बरामद कर ली है.

धनबाद: 12 जनवरी को बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर में जीटी रोड पर रेडिएंट कैश मैनेजमेंट के दो कर्मचारी विष्णु कुमार मंडल और दीपक कुमार चौधरी के साथ 4 लाख 32 हजार 292 रुपए की लूट की घटना घटी थी. पुलिस बनकर लूट की इस घटना को अंजाम दिया गया था. लूट की घटना में स्कॉर्पियो वाहन का भी इस्तेमाल किया था. पुलिस ने लूट की वारदात की में शामिल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही लूटे गए 4 लाख 30 हजार रुपए भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं. वारदात में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो, बाइक और 8 मोबाइल पुलिस ने जब्त किए हैं. पुलिस की जिस वर्दी का इस्तेमाल कर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था, उस वर्दी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

ये भी पढ़ें- Loot In Jwelary Shop: दिनदहाड़े लाखों की लूट, रिवॉल्वर की बट से मारकर मालिक को किया घायल

धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि 12 जनवरी को करीब 11:00 बजे बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड के रास्ते रेडिएंट कैश मैनेजमेंट के कर्मचारी विष्णु कुमार मंडल और दीपक कुमार चौधरी मोटरसाइकिल से कल्याणपुर की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में जीटी रोड में वोल्वो इक्विपमेंट्स शोरूम के पास विपरीत दिशा से आ रही स्कार्पियो, मोटरसाइकिल के नजदीक आकर कर्मचारी विष्णु कुमार मंडल, जिसके पास 4 लाख 32 हजार 292 रुपए से भरा बैग था. झारखंड पुलिस की वर्दी पहने अपराधियों द्वारा जबरन स्कॉर्पियो में बैठा लिया गया था. इसके बाद पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के सुनसान जगह पर ले जाकर स्कॉर्पियो में सवार अपराधियों के द्वारा विष्णु कुमार के साथ मारपीट करते हुए मोबाइल और रुपए से भरा बैग, पैन कार्ड, आधार कार्ड, आई कार्ड, एटीएम छीन लिए थे. इसके बाद मारपीट कर अपराधी जामताड़ा की तरफ भाग गए थे.

देखें पूरी खबर
लूट की इस वारदात का पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने वारदात में शामिल 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. बालकरण यादव उर्फ अमन यादव, कुंदन राम निक्कू शर्मा, उदय कुमार सिंह, शेखर कुमार राय और संजय कुमार राय को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटना में लूटी गई रकम भी पुलिस ने बरामद कर ली है.
Last Updated : Jan 17, 2022, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.