धनबाद: चौथे चरण में 16 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए चुनाव प्रचार के अंतिम दिन में कोयलांचल में नेताओं का जमावड़ा लगा रहा. इस दौरान बीजेपी, एलजेपी, आरजेडी, आजसू आदि कई पार्टियों के नेता धनबाद में अपने प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. सभी प्रत्याशियों ने रोड शो कर अपनी ताकत का एहसास कराया.
ये भी पढ़ें-रांची: मतगणना के लिए प्रशासन ने शुरू की तैयारी, 23 दिसंबर को सुबह 9 बजे से आने लगेंगे रुझान
आपको बता दें कि बीजेपी ने धनबाद जिले में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.12 तारीख को पीएम नरेंद्र मोदी का दौरा धनबाद में था उसी दिन से लगातार 3 दिनों तक सीएम रघुवर दास जिले में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे. इस सिलसिले में अमित शाह भी चुनाव प्रचार के लिए धनबाद के बाघमारा पहुंचे. वहीं, आजसू प्रमुख सुदेश महतो, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, एलजेपी नेता चिराग पासवान सहित कई पार्टियों के नेता धनबाद में दिखे.
ये भी पढ़ें-युवाओं की अनोखी पहल, बचे खाने को गरीबों तक पहुंचाने का कर रहे प्रयास
इस मौके पर कई पार्टियों ने रोड शो किया और धनबाद विधानसभा सीट के बीजेपी प्रत्याशी राज सिन्हा ने रोड शो किया. इसकी शुरुआत विधानसभा क्षेत्र के भुईफोड़ मंदिर से शुरू हुई. इस रोड शो में सीएम रघुवर दास को भी शामिल होना था लेकिन राज सिन्हा ने बताया कि खराब मौसम की वजह से उन्हें आने में देर हो गई है और वह सभा समाप्ति स्थल मुनिडीह में शामिल होंगे. हालांकि रोड शो की वजह से सड़क जाम की स्थिति बनी रही. राहगीरों, स्कूली वाहनों यहां तक की एंबुलेंस को भी कठिनाई का सामना करना पड़ा.
चौथे चरण में होने वाले मतदान के लिए धनबाद में चुनाव प्रचार थम चुका है और अब 16 दिसंबर को मतदान होना है. 15 दिसंबर को पोलिंग पार्टियां ईवीएम लेकर अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो जाएगी. नेता और पार्टियां जनता को रिझाने में कितनी कामयाब होती है यह आने वाले 23 दिसंबर को पता चल पाएगा.