धनबाद: बाघमारा नेशनल हाइवे और बोकारो मुख्य मार्ग तेलमोचो महतो टोला के पास हाइवा और मारुति कार में टक्कर हो गई. इस दौरान चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उसे बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर बीजीएच भेजा गया. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर महुदा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर थाना ले आई.
बता दें कि वैन बोकारो की ओर से आ रही थी, इसी क्रम में धनबाद की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे हाइवा ने अनियंत्रित होकर उसे टक्कर मार दिया. जिससे वैन पूरी तरह चकनाचूर हो गई और चालक उसमे फंस गया और जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
ये भी देखें- पाकुड़: मूलभूत सुविधाओं से वंचित यहां के ग्रामीण, नगर परिषद से लगाई गुहार
जानकारी के अनुसार, घायल चालक का नाम छोटू मोदक है जिसकी उम्र 26 साल है. वह महुदा राधानगर का रहने वाला है और राजेश कमल प्ले स्कूल में मारूती वैन चालक है.