धनबादः इंसान की मौत कब और किस तरह से हो जाए ये कोई नहीं बता सकता. अगर वक्त खराब हो तो हाथी पर बैठे शख्स को भी कुत्ता काट ले. कुछ ऐसा ही हुआ धनबाद में एक मासूम के साथ. जब वो ट्यूशन पढ़कर घर लौट रहा था. रास्ते में ही वो हादसे का शिकार हो गया.
जिले के बाघमारा में हुए सड़क हादसे में एक सात साल के बच्चे की मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब वो ट्यूशन पढ़कर अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान सड़क पर दौड़ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और बच्चे को अपनी चपेट में लिया. इस दर्दनाक हादसे की तश्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
बाघमारा थाना क्षेत्र के हरिणा-गोमो रोड पर हरिणा हनुमान मंदिर के समीप यह हादसा हुआ. हरिणा के रहने वाले राजू गुप्ता का सात वर्षीय बेटा आशीष गुप्ता ट्यूशन पढ़कर वापस घर लौट रहा था. इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रही कार अनियंत्रित हो गई और उसे अपनी चपेट में लिया. गंभीर अवस्था मे बच्चे को बीजीएच में भर्ती कराया गया. जहां बच्चे की मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल है.