धनबाद/झरिया: राजापुर परियोजना में हो रही आउट सोर्सिंग से 100 से 200 मीटर की दूरी पर स्थित जलागार खतरे में है. हर दिन यहां से कोयला निकालने के लिए ब्लास्टिंग की जाती है. लगातार हो रहे ब्लास्टिंग से जलागार को बहुत खतरा है. वहीं, जलागार को धनसार शिफ्ट करने की प्रक्रिया की जा रही है.
ये भी पढ़ें-पलामू: नाबालिग का अपहरण कर धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में 2 युवक गिरफ्तार
कनीय अभियंता श्रवण कुमार ने बताया कि हर दिन राजापुर परियोजना के आउट सोर्सिंग में दोपहर के वक्त ब्लास्टिंग की जाती है. जिससे जलागार सहित आस-पास के क्षेत्र में ब्लास्टिंग के वक्त काफी कम्पन्न होती है. उन्होंने बताया कि अगर यही हाल रहा तो कभी भी ये जलागार क्षतिग्रस्त हो जाएगा. जिससे की 3.5 लाख की आबादी को पानी मिलना बंद हो जाएगा.
इस जलागार की सुरक्षा को लेकर 8 फरवरी 2019 को तकनीकी सदस्य इंद्रेश शुक्ल ने बस्ता कोला के जीएम को पत्र लिख कर मामले की जानकारी दी. जिसके बाद इसे धनसार शिफ्ट करने की प्रक्रिया की जा रही है. वहीं, स्थानीय निवासी अनूप ने बताया कि इस जलागार से लाखों लोगों को पानी मिलता है. उन्होंने कहा कि इस पुराने जलागार को धनसार शिफ्ट करने कर दिया गया तो लोगों को पानी मिलना काफी मुश्किल हो जाएगा.