धनबाद: निगम ने मैरिज हॉल में कैटरर्स, लाइट और डेकोरेटर्स का काम करने वालों के लिए निबंधन का फरमान जारी किया है. बिना निबंधन मैरिज हॉल में अब यह लोग काम नहीं कर सकेंगे. निगम के इस फरमान का डेकोरेटर्स एसोसिएशन ने विरोध किया है.
ये भी पढ़ें: गिरिडीह कोलियरी में रोड सेल शुरू, लोगों में उत्साह
इसके साथ ही शुल्क भी 5 हजार रुपये रखा गया है. उन्होंने बताया कि इन तमाम पहलुओं पर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार से मुलाकात की गई है. नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया है कि 1-2 दिन के अंदर कोई बीच का समाधान निकाला जाएगा.