धनबादः झरिया में स्क्रैप कारोबारी तुफैल अहमद उर्फ पप्पू खान के भागा बाजार स्थित आवास पर अपराधियों ने दिनदहाड़े बमबारी की घटना को अंजाम दिया है. अपराधी बमबाजी की वारदात को अंजाम देने के बाद भाग निकले. इस घटना में तुफैल के परिवार बाल बाल बच गए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि यह घटना आपसी विवाद की वजह से हुई है.
यह भी पढ़ेंःधनबाद में अपराधी बेखौफ, गोलीबारी की वरादात को दिया अंजाम
मिली जानकारी के अनुसार तुफैल अहमद आद्रा रेलमंडल में स्क्रैप का कारोबार करते हैं. अपराधियों ने बमबारी की घटना को अंजाम देने के बाद एक पत्र भी छोड़ा है. पत्र में कहा है कि 'साउथ ईस्टर्न रेलवे में काम करना है तो माल मेरे पास से लेना होगा.' इसके साथ ही पत्र में बकाया राशि शीघ्र लौटाने के लिए कहा गया है. झरिया थाने की पुलिस ने बताया कि धटनास्थल से मिले पत्र को जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि घटनास्थल से एक बम भी बरामद किया गया है.
तुफैल अहमद ने बताया कि वह संतालडीह गए हुए थे. वहां से वापस लौटा तो देखा आवास पर काफी लोगों की भीड़ लगी है. यहां लोगों ने उन्हें बमबारी की सूचना दी. घटनास्थल से एक बम और पत्र बरामद हुआ है. झरिया थाना प्रभारी पीके झा ने कहा कि मामला आपसी लेने देन से जुड़ा हुआ है. हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी.