धनबाद: कोयलांचल धनबाद में अपराधियों का दुस्साहस काफी बढ़ गया है. गोलीबारी की वारदात कोयलांचल में आम होती जा रही है. ताजा मामले में जोड़ापोखर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने रेलवे ठेकेदार को दौड़ा-दौड़ा कर एक के बार एक चार गोली मारी है. इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. गोली लगने के बाद उसे लोगों ने तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया जहां रेलवे के ठेकेदार की मौत हो गई.
बबलू नामक एक रेलवे ठेकेदार को फुलबंगला रेलवे फाटक के पास गोली मारी गई है. अपराधियों के दुस्साहस का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब ठेकेदार उनसे जान बचाकर भाग रहा था तो अपराधी उसके पीछे भागे और फायरिंग करते रहे. सरेआम फायरिंग और हत्या से वहां के लोग दहशत में हैं. कहा जा रहा है कि अपराधी दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे और गोली मारने के बाद झरिया की ओर निकल भाग गए.
मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली वह तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई. जांच के दौरान पुलिस ने गोली के खोखे बरामद किए हैं. ठेकेदार धनबाद के कुसुमबिहार का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.