टुंडी, धनबाद: मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार मिश्र ने मंगलवार को ग्रैंडकोड सेक्शन स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस जंक्शन का निरीक्षण किया. इस दौरान कर्मियों को कई दिशा निर्देश देते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करने की बात कही. लेकिन उनके जाते ही कर्मी उनके पढ़ाए गए पाठ को भूल कर एक साथ जमा हो गए.
ये भी पढ़ें- मौसम ने ली करवट: रांची सहित राज्य के दक्षिणी हिस्सों में बारिश के आसार
मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार मिश्र ने अपने आला अधिकारियों के साथ गोमो स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्टेशन की साफ-सफाई, कर्मियों से डयूटी में होने वाली परेशानियों सहित कई जानकारियां ली. साथ ही उन्होंने हैंड सेनेटाइजर और मास्क की जानकारी लेते हुए कहा कि कर्मियों को ये उपलब्ध हो रहा या नहीं. उन्होंने कॉलोनी की भी साफ-सफाई, बिजली की भी जानकारी ली.