निरसा, धनबाद: पिछले 24 दिनों से शाहीनबाग के तर्ज पर कुमारधुबी शिवलीबाड़ी में एनआरसी-सीसीए और एनपीआर के विरुद्ध चल रहे शांतिपूर्ण धरना को समर्थन देने शुक्रवार को पूरा वाम मोर्चा उपस्थित हुआ. मुख्य रूप से डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) की पश्चिम बंगाल हेड मीनाक्षी मुखर्जी शामिल हुईं. उनके साथ निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी भी मौजूद थे.
'धर्म के नाम पर बांटने का षड्यंत्र'
इस दौरान केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला और इस कानून को काला कानून बताया. मीनाक्षी मुखर्जी ने कहा कि आज भाजपा देश के संविधान को दरकिनार कर देश की जनता को धर्म के नाम पर बांटने का षड्यंत्र कर रही है.
ये भी पढ़ें- खूंटी सड़क हादसे में घायलों से मिलने रिम्स पहुंचे अर्जुन मुंडा, मदद का दिया आश्वासन
'सरकार लोगों को गुमराह करने का काम कर रही'
मीनाक्षी मुखर्जी ने कहा कि जो मां बहनें घर में बैठकर समाज को तैयार करने का काम करती थी, लेकिन आज वह सड़क पर बैठने को मजबूर हैं. देश की सरकार लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है.