ETV Bharat / city

कोरोना इफेक्ट: BCCL कर्मियों को एलएलटीसी और लीव इनकैशमेंट पर रोक - बीसीसीएल पर कोरोना असर

बीसीसीएल की केंद्रीय सलाहकार समिति की बैठक मुख्यालय में आयोजित की गई, जिसमें बीसीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद, डीपी आरएस महापात्रा और मजदूर यूनियन के नेताओं के अलावा केंद्रीय अस्पताल के डॉक्टर शामिल हुए. प्रबंधन की ओर से यह कहा गया कि कोविड-19 की मौजूदा स्थिति में कंपनी की हालत अच्छी नहीं है. लॉकडाउन के कारण खर्च में कटौती करना बेहद जरूरी है.

eave encashment in bccl dhanbad
बीसीसीएल
author img

By

Published : May 3, 2020, 12:16 PM IST

धनबाद: एलएलटीसी और लीव इनकैशमेंट का लाभ बीसीसीएल कर्मियों को सितंबर महीने तक नहीं मिलेगा. कंपनी की वित्तीय स्थिति में सुधार होने पर इस पर फिर से विचार किया जाएगा. यह निर्णय बीसीसीएल की केंद्रीय सलाहकार समिति की बैठक में लिया गया.

बीसीसीएल की केंद्रीय सलाहकार समिति की बैठक मुख्यालय में आयोजित की गई, जिसमें बीसीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद, डीपी आरएस महापात्रा और मजदूर यूनियन के नेताओं के अलावा केंद्रीय अस्पताल के डॉक्टर शामिल हुए. प्रबंधन की ओर से यह कहा गया कि कोविड-19 की मौजूदा स्थिति में कंपनी की हालत अच्छी नहीं है. लॉकडाउन के कारण खर्च में कटौती करना बेहद जरूरी है. सबकुछ सामान्य रहने पर कोयले की मांग बढ़ेगी. इसके साथ ही नियमित भुगतान भी होने लगेगा.

प्रबंधन की ओर से कहा गया कि यूनियन मौजूदा स्थिति में कंपनी का सहयोग करें. महाप्रबंधन की ओर से बताया गया कि 24 मार्च से रैक नहीं मिल रहा है. पावर कंजप्शन कम होने से पावर कंपनियां कोयला लेने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. उत्पादन और डिस्पैच भी बुरी तरह से प्रभावित है. इसलिए कंपनी की ओर से सबो का हित का ख्याल रखते हुए कदम उठाया जा रहा है. प्रबंधन के द्वारा कहा गया कि बीसीसीएल कर्मियों को फिलहाल एलएलटीसी और लीव इनकैशमेंट का लाभ नहीं मिल सकेगा. सितंबर महीने तक के लिए इस पर रोक लगाए जाने की बात कही गई है.

धनबाद: एलएलटीसी और लीव इनकैशमेंट का लाभ बीसीसीएल कर्मियों को सितंबर महीने तक नहीं मिलेगा. कंपनी की वित्तीय स्थिति में सुधार होने पर इस पर फिर से विचार किया जाएगा. यह निर्णय बीसीसीएल की केंद्रीय सलाहकार समिति की बैठक में लिया गया.

बीसीसीएल की केंद्रीय सलाहकार समिति की बैठक मुख्यालय में आयोजित की गई, जिसमें बीसीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद, डीपी आरएस महापात्रा और मजदूर यूनियन के नेताओं के अलावा केंद्रीय अस्पताल के डॉक्टर शामिल हुए. प्रबंधन की ओर से यह कहा गया कि कोविड-19 की मौजूदा स्थिति में कंपनी की हालत अच्छी नहीं है. लॉकडाउन के कारण खर्च में कटौती करना बेहद जरूरी है. सबकुछ सामान्य रहने पर कोयले की मांग बढ़ेगी. इसके साथ ही नियमित भुगतान भी होने लगेगा.

प्रबंधन की ओर से कहा गया कि यूनियन मौजूदा स्थिति में कंपनी का सहयोग करें. महाप्रबंधन की ओर से बताया गया कि 24 मार्च से रैक नहीं मिल रहा है. पावर कंजप्शन कम होने से पावर कंपनियां कोयला लेने में दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. उत्पादन और डिस्पैच भी बुरी तरह से प्रभावित है. इसलिए कंपनी की ओर से सबो का हित का ख्याल रखते हुए कदम उठाया जा रहा है. प्रबंधन के द्वारा कहा गया कि बीसीसीएल कर्मियों को फिलहाल एलएलटीसी और लीव इनकैशमेंट का लाभ नहीं मिल सकेगा. सितंबर महीने तक के लिए इस पर रोक लगाए जाने की बात कही गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.