धनबाद: शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के बैनर तले शिक्षकों ने अपने-अपने स्कूलों में दीप प्रज्वलित किया. दीप प्रज्वलन के माध्यम से सरकार और अभिभावकों को यह संदेश दिया है कि शिक्षक खुद अंधेरे में रहकर लोगों की घरों में शिक्षा की अलख जगाने का काम कर रहे हैं. इस कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षकों ने सरकार और अभिभावकों से सहयोग करने की अपील की है.
बच्चों का पठन-पाठन ऑनलाइन जारी है
एसोसिएशन के सचिव इरफान खान ने कहा कि कोरोना को लेकर पिछले 6 महीने से स्कूल बंद पड़े हैं. लेकिन बच्चों का पठन-पाठन ऑनलाइन जारी है. उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का निजी स्कूलों के संबंध में साफ निर्णय आ चुका है.
ये भी पढ़ें- भूखे रहकर शिक्षक दिवस मनाना बेमानी, शिक्षक दिवस के दिन ही राजधानी के शिक्षक देंगे धरना
एसोसिएशन ने की मांग
सभी अभिभावकों को मासिक शुल्क का भुगतान करना है, लेकिन ज्यादातर अभिभावक इस कार्य के लिए आगे नहीं आ रहे हैं. सरकार और अभिभावकों को इस दिशा में पहल करने की मांग एसोसिएशन ने की है.