धनबाद: एक तरफ कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन ने इस पर अंकुश लगाने के लिए तामाम तरह के कारगार कदम उठाए हैं. दूसरी ओर जिला के निजी अस्पताल संक्रमण फैलाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहें हैं. सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए निजी अस्पताल सड़कों पर और सड़क किनारे लगे डस्टबिन में पीपीई किट, सिरिंज और अन्य मेडिकल वेस्ट खुले में फेंक रहे हैं. इस लापरवाही की वजह से इलाके में संक्रमण फैलने का खतरा और भी बढ़ने के आसार हैं.
ये भी पढ़ें-पूर्वी सिंहभूम: सदर अस्पताल में देर रात तक सिविल सर्जन की मौजूदगी में कोविड वार्ड बनकर तैयार, लगाए गए 50 बेड
निजी अस्पताल की मिली पर्ची
ताजा मामला जिला के जोड़ाफाटक रोड स्थित एक निजी अस्पताल का है. नगर निगम के फूड सेफ्टी ऑफिसर अनिल कुमार ने निरीक्षण में पाया कि सड़कों पर और डस्टबिन में पीपीई किट, सिरिंज और अन्य मेडिकल वेस्ट खुले में पड़ा में मिला. फूड इंस्पेक्टर ने बताया कि इन मेडिकल वेस्ट के साथ निजी अस्पताल की कई सारी पर्ची भी मिली है, जिससे साबित होता है कि निजी अस्पताल ने ही खुले में मेडिकल वेस्ट फेंका है. उन्होंने बताया कि निजी अस्पताल का इस तरह मेडिकल वेस्ट का फेंका जाना लोगों की जान से खिलवाड़ है. निजी अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई करने की बात फूड सेफ्टी ऑफिसर ने कही है.