धनबादः जेल में बंद हत्याकांड के आरोपी(accused of murder) मिंटू कश्यप की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई. अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सीने में दर्द की शिकायत होने के बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया जा रहा था.
इसे भी पढ़ें- जमीन के लिए रिश्तों का कत्ल! बेटे ने ईंट से मार-मारकर मां को उतारा मौत के घाट
पिछले दिनों विनोद झा हत्याकांड मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी मिंटू कश्यप की मौत हो गयी है. वो कई दिनों से धनबाद जेल में विचाराधीन था. जेल सिपाही के मुताबिक उसके पेट मे दर्द था. दर्द से कराहते हुए उसे अस्पताल तक लाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में जब धनबाद जेलर(Dhanbad jailor) से बात की गई तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी करने से मना कर दिया.
24 फरवरी को हुई हत्या का मामला
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक 24 फरवरी 2021 को विनोद झा की हत्या की घटना को मंटू और इसके साथियों ने योजना के तहत अंजाम दिया था, जिसमें चिरकुंडा पुलिस(Chirkunda Police) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्याकांड का खुलासा कर लगभग आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वारदात का मुख्य साजिशकर्ता मिंटू कश्यप, उसकी महिला मित्र और बेटा फरार चल रहे थे. दोबारा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीनों को एक साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. हत्या का मुख्य कारण पैसे का लेनदेन बताया गया था.
इसे भी पढ़ें- ट्रेन में साढ़े 14 लाख नगद और कई किलो चांदी के साथ कर रहा था सफर, पुलिस ने दबोचा
मिंटू पहले भी कई अन्य आपराधिक मामलों में जेल जा चुका था. उसकी मौत के बाद जेल प्रबंधन पर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. अस्पताल लाने वाले जेल के सिपाही और जेलर की बात में काफी अंतर सुनने को मिला है.