धनबाद: शनिवार को धनबाद रेल मंडल में ट्रेनों के परिचालन में प्रभावित रहेगा. धनबाद रेल मंडल के धनबाद-चंद्रपुरा रेलखंड के जमुनियाटांड और चंद्रपुरा स्टेशनों के बीच लेवल क्रासिंग फाटक संख्या एमसी-9 के पास पुराने कंक्रीट पुल को ध्वस्त करने और पुल संख्या 18 के स्थान पर बॉक्स पुलिया लगाने के लिए दो अप्रैल को पावर ब्लॉक किया जाएगा. इसके कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.
ये भी पढ़ें: Murder in Dhanbad: सड़क किनारे मिला शव, नहीं हो सकी है शिनाख्त
धनबाद रेल मंडल के धनबाद चंद्रपुरा रेलखंड के जमुनियाटांड और चंद्रपुरा स्टेशनों के बीच पुराने पुल को ध्वस्त किया जाना है. इसे लेकर दो अप्रैल को पावर ब्लॉक किया जाएगा. इस दौरान ट्रेनें प्रभावित होंगी. एक ट्रेन को रद्द भी किया गया है. 08665/08666 भोजूडीह-चंद्रपुरा-भोजूडीह पैसेंजर यात्रा प्रारंभ की तिथि 02.04.22 को रद्द रहेगी. वहीं, 13351 धनबाद-अलपूंजा एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथी 02.04.22 को भाया धनबाद-कतरास-चंद्रपुरा के बदले धनबाद-नेसुबोगोमो-चंद्रपुरा होकर चलेगी.