ETV Bharat / city

धनबाद रेल मंडल में शनिवार को पावर ब्लॉक, ट्रेनों का परिचालन रहेगा प्रभावित - dhanbad news

धनबाद रेलमंडल में धनबाद-चंद्रपुरा रेलखंड के जमुनियाटांड और चंद्रपुरा स्टेशनों के बीच एक पुराने पुल को ध्वस्त किया जाना है. पुल के गिराए जाने को लेकर शनिवार को पावर ब्लॉक किया गया है. इस दौरान ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.

power block in dhanbad railway division
power block in dhanbad railway division
author img

By

Published : Apr 1, 2022, 8:03 PM IST

धनबाद: शनिवार को धनबाद रेल मंडल में ट्रेनों के परिचालन में प्रभावित रहेगा. धनबाद रेल मंडल के धनबाद-चंद्रपुरा रेलखंड के जमुनियाटांड और चंद्रपुरा स्टेशनों के बीच लेवल क्रासिंग फाटक संख्या एमसी-9 के पास पुराने कंक्रीट पुल को ध्वस्त करने और पुल संख्या 18 के स्थान पर बॉक्स पुलिया लगाने के लिए दो अप्रैल को पावर ब्लॉक किया जाएगा. इसके कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.

ये भी पढ़ें: Murder in Dhanbad: सड़क किनारे मिला शव, नहीं हो सकी है शिनाख्त

धनबाद रेल मंडल के धनबाद चंद्रपुरा रेलखंड के जमुनियाटांड और चंद्रपुरा स्टेशनों के बीच पुराने पुल को ध्वस्त किया जाना है. इसे लेकर दो अप्रैल को पावर ब्लॉक किया जाएगा. इस दौरान ट्रेनें प्रभावित होंगी. एक ट्रेन को रद्द भी किया गया है. 08665/08666 भोजूडीह-चंद्रपुरा-भोजूडीह पैसेंजर यात्रा प्रारंभ की तिथि 02.04.22 को रद्द रहेगी. वहीं, 13351 धनबाद-अलपूंजा एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथी 02.04.22 को भाया धनबाद-कतरास-चंद्रपुरा के बदले धनबाद-नेसुबोगोमो-चंद्रपुरा होकर चलेगी.

धनबाद: शनिवार को धनबाद रेल मंडल में ट्रेनों के परिचालन में प्रभावित रहेगा. धनबाद रेल मंडल के धनबाद-चंद्रपुरा रेलखंड के जमुनियाटांड और चंद्रपुरा स्टेशनों के बीच लेवल क्रासिंग फाटक संख्या एमसी-9 के पास पुराने कंक्रीट पुल को ध्वस्त करने और पुल संख्या 18 के स्थान पर बॉक्स पुलिया लगाने के लिए दो अप्रैल को पावर ब्लॉक किया जाएगा. इसके कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.

ये भी पढ़ें: Murder in Dhanbad: सड़क किनारे मिला शव, नहीं हो सकी है शिनाख्त

धनबाद रेल मंडल के धनबाद चंद्रपुरा रेलखंड के जमुनियाटांड और चंद्रपुरा स्टेशनों के बीच पुराने पुल को ध्वस्त किया जाना है. इसे लेकर दो अप्रैल को पावर ब्लॉक किया जाएगा. इस दौरान ट्रेनें प्रभावित होंगी. एक ट्रेन को रद्द भी किया गया है. 08665/08666 भोजूडीह-चंद्रपुरा-भोजूडीह पैसेंजर यात्रा प्रारंभ की तिथि 02.04.22 को रद्द रहेगी. वहीं, 13351 धनबाद-अलपूंजा एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथी 02.04.22 को भाया धनबाद-कतरास-चंद्रपुरा के बदले धनबाद-नेसुबोगोमो-चंद्रपुरा होकर चलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.