बाघमारा, धनबाद: झारखंड में पांच चरणों में विधानसभा चुनाव कराने की तारीखों की घोषणा के बाद पूरे झारखंड में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है. जिसके बाद सभी राजनीतिक पार्टियों के झंडे और बैनर-पोस्टर सार्वजनिक जगहों से हटाने का निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने राजनीतिक पार्टियों और स्थानीय प्रशासन को दे दिया है.
ईटीवी भारत की खबर का असर
बाघमारा में आदर्श आचार संहिता का पालन नहीं हो रहा था, इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. दरअसल, तारीखों के ऐलान के बाद भी एनएच 32 धनबाद बोकारो मार्ग के मुचिरायडीह रेलवे क्रोसिंग के पास आजसू और जेएमएम का झंडा लहरा रहा था. इससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन खुलेआम हो रहा था.
ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: RJD कार्यालय में समर्थकों ने की नारेबाजी, कई सीटों पर प्राथमिकता देने की कर रहे मांग
पुलिस ने उतारे पार्टियों के झंडे
इस मामले में बाघमारा अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही थी. खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासनिक महकमा रेस हो गया और राजनीतिक दलों के झंडे उतार लिए गए. हालांकि अब तक इस पर किसी पर कार्रवाई होने की बात समाने नहीं आई है. महुदा पुलिस ने ही इन पार्टियों का झंडा उतार लिया.