धनबाद: ईटीवी भारत की मुहिम लगातार जारी है. ईटीवी भारत की टीम वैसे लोगों को पास जा रही है जिन्हें इस लॉकडाउन में अबतक अनाज का एक दाना भी नसीब नहीं हो पा रहा है. जिले के गोविंदपुर के खिलकनाली गांव में ईटीवी भारत की पहल के बाद लोगों को अनाज उपलब्ध हो सका है.
ये भी पढ़ें- मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली ढेर, 1 पुलिस जवान भी घायल
विधायक को जिम्मेदार ठहरा रहे
अनाज का वितरण कर रहे प्रतीक ने कहा कि ईटीवी भारत ने इस गांव की जानकारी दी. जिसके बाद उन्होंने यहां अनाज का वितरण किया. साथ ही अनाज का वितरण कर रही जाहिदा ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों को ऐसे लोगों का विशेष ख्याल रखना चाहिए, यहां लोग काफी उदास हैं. लोग अपने विधायक को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात नहीं है, उन्हें इन लोगों की सुध लेकर खाद्य सामग्री उपलब्ध करानी चाहिए थी.