धनबाद: बीसीसीएल ब्लॉक 02 के बेनीडीह साइडिंग में आंदोलनरत सेलपीकर मजदूरों पर हुए लाठीचार्ज का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. रविवार (10 अक्टूबर ) देर रात जहां घायल मजदूरों से मिलने के लिए माले विधायक विनोद सिंह पहुंचे वहीं जेएमएम नेता कारू यादव ने घटना के विरोध में बाघमारा थाना की तरफ पैदल मार्च किया. मार्च से रोके जाने पर कारू यादव के समर्थकों ने रोड जामकर बीसीसीएल के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
ये भी पढ़ें- बीसीसीएल मजदूरों और प्रबंधन के बीच गतिरोध बरकरार, वेतन के लिए मजदूरों का प्रदर्शन जारी
मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन
बाघमारा थाना पहुंचे जेएमएम नेता और विधायक ने बीसीएल ब्लॉक जीएम पर जमकर हमले किए. दोनों ने मजदूरों की मांग को जायज ठहराते हुए ट्रांस्पॉटिंग कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. दोनों ने मजदूरों के आंदोलन को दबाने और लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन की चेतावनी दी और कहा अगर उन लोगों की बात नहीं मानी जाती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग
घायल मजदूरों ने पुलिस बल पर बिना चेतावनी के लाठीचार्ज का आरोप लगाया है. मजदूरों के मुताबिक अचानक हुए लाठीचार्ज से भगदड़ मच गया. जिसमें कई मजदूर घायल हो गए. जेएमएम नेता कारु यादव ने घटना की निंदा करते हुए इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. कारू यादव ने बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो पर भी मजदूरों का हक मारने का आरोप लगाया और कहा कि एसएमएसजेबी ट्रांस्पॉटिंग में एक कंपनी ढुल्लू महतो की भी है. वहीं बगोदर विधायक विनोद सिंह ने कहा कि मजदूरों पर लाठीचार्ज होना यह बताता है कि यहां का प्रशासन और बीसीसीएल मजदूरों का हित नहीं सोचते हैं.