धनबादः बाघमारा के बीसीसीएल ब्लॉक-2 क्षेत्रीय कार्यालय परिसर के मुख्य गेट के सामने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बिहार कोलियरी कामगार यूनियन ने एकदिवसीय धरना देने पहुंचे. धरना कार्यक्रम से पहले कॉमरेड स्वर्गीय एके राय के जन्मदिन पर श्रद्धांजलि दी गयी. तस्वीर पर यूनियन प्रतिनिधियों और मजदूरों ने फूल चढ़ाए, जिसके बाद धरना शुरू हुआ. इस दौरान बाघमारा और बरोरा थाना की पुलिस दल-बल के साथ धरना स्थल पहुंचे और प्रशासनिक आदेश नहीं होने के कारण धरना देने से मना कर दिया.
मजदूरों के वेतन में एक साल से कटौती
इस दौरान पुलिस ने धरना दे रहे लोगों को कहा कि लॉकडाउन में किसी तरह का धरना प्रदर्शन प्रशासनिक आदेश के बिना नहीं कर सकते. ब्लॉक-2 अंतर्गत केकेसी मेन साइडिंग में काम करने वाले सेल पीकर मजदूरों के वेतन में पिछले एक साल से कटौती की जा रही है, जिसके विरोध में यह धरना होना था. वहीं, बीसीकेयू सेल पीकर मजदूरों के वेतन कटौती को लेकर लगातार चरणबद्ध आंदोलन कर रहा है.
बता दें कि इस धरना में यूनियन के केंद्रीय सचिव जेके झा सहित अन्य लोग शामिल हुए. यूनियन के केंद्रीय सचिव ने कहा कि सेल पिकर मजदूरों के साथ बीसीसीएल प्रबंधन और टारस्पॉटिंग कंपनी अन्याय कर रही है. इन लोगों के हक अधिकार के लिए यूनियन कोई भी लड़ाई लड़ने को तैयार है. वहीं, पुलिस के धरनास्थल से हटाए जाने पर कहा कि कानून का सम्मान करते हुए उन्होंने धरना को फिलहाल समाप्त कर दिया है, लेकिन मजदूरों की मांग को लेकर प्रबंधन से लड़ाई जारी रहेगी.