ETV Bharat / city

कोरोना काल में भी नहीं रूक रहा काला कारोबार, दो थाना क्षेत्रों में जब्त अवैध कोयला

author img

By

Published : Jun 7, 2021, 2:03 PM IST

धनबाद पुलिस ने अवैध कोयला कारोबार करने वालों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने दो अलग-अलग जगह से अवैध कोयले से लदे वाहन जब्त किए हैं.

police seized vehicles loaded with illegal coal
अवैध कोयले से लदा वाहन बरामद

धनबाद: वैश्विक महामारी कोरोना से पूरा विश्व परेशान है. भारत में भी दूसरी लहर ने कोहराम मचा दिया है. अब धीरे-धीरे कोरोना की रफ्तार धीमी हो रही है. लोग राहत की सांस ले रहे हैं. इसके बावजूद धनबाद में अवैध कोयला कारोबार करने वाले इस कोरोना काल में भी फल फूल रहे हैं. जिस पर पुलिस ने दो थाना क्षेत्र में आज बड़ी कार्रवाई की है जिसमें 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-ग्रामीण इलाकों में पिछले दो महीने में 25 हजार से ज्यादा मौत, विभाग ने कहा- यह आंकड़ा सामान्य

पहला मामला जीटी रोड से सटे बरवाअड्डा थाना क्षेत्र का है जहां पर बीती देर रात पुलिस ने अवैध कोयले से लदी एक मिनी हाइवा को जब्त किया है. इस मामले में पुलिस को अवैध धंधा करने वालों को गिरफ्तार करने में सफलता नहीं मिल पाई है. सभी भागने में सफल रहे.

वहीं, दूसरा मामला सरायढेला थाना क्षेत्र का है जहां पर पुलिस ने अवैध कोयले से लदे एक ट्रक को जब्त किया है, जिसमें ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता पाई है. दोनों ही मामलों में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

इधर, बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के मामले में थाना प्रभारी गंगासागर ओझा से इस मामले की जानकारी लेने के लिए जब मीडिया थाने पहुंची तो थाना प्रभारी थाने पर नहीं मिले. फोन करने के बाद सरकारी नंबर स्विच ऑफ पाया गया. वहीं, इस पूरे मामले में मीडिया से बात करते हुए सिटी एसपी आर रामकुमार ने बतलाया कि दोनों थाना क्षेत्रों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध कोयला से लदे वाहनों को जब्त किया है. वहीं, सरायढेला में ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार भी किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है जो भी दोषी होंगे उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

धनबाद: वैश्विक महामारी कोरोना से पूरा विश्व परेशान है. भारत में भी दूसरी लहर ने कोहराम मचा दिया है. अब धीरे-धीरे कोरोना की रफ्तार धीमी हो रही है. लोग राहत की सांस ले रहे हैं. इसके बावजूद धनबाद में अवैध कोयला कारोबार करने वाले इस कोरोना काल में भी फल फूल रहे हैं. जिस पर पुलिस ने दो थाना क्षेत्र में आज बड़ी कार्रवाई की है जिसमें 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-ग्रामीण इलाकों में पिछले दो महीने में 25 हजार से ज्यादा मौत, विभाग ने कहा- यह आंकड़ा सामान्य

पहला मामला जीटी रोड से सटे बरवाअड्डा थाना क्षेत्र का है जहां पर बीती देर रात पुलिस ने अवैध कोयले से लदी एक मिनी हाइवा को जब्त किया है. इस मामले में पुलिस को अवैध धंधा करने वालों को गिरफ्तार करने में सफलता नहीं मिल पाई है. सभी भागने में सफल रहे.

वहीं, दूसरा मामला सरायढेला थाना क्षेत्र का है जहां पर पुलिस ने अवैध कोयले से लदे एक ट्रक को जब्त किया है, जिसमें ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता पाई है. दोनों ही मामलों में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

इधर, बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के मामले में थाना प्रभारी गंगासागर ओझा से इस मामले की जानकारी लेने के लिए जब मीडिया थाने पहुंची तो थाना प्रभारी थाने पर नहीं मिले. फोन करने के बाद सरकारी नंबर स्विच ऑफ पाया गया. वहीं, इस पूरे मामले में मीडिया से बात करते हुए सिटी एसपी आर रामकुमार ने बतलाया कि दोनों थाना क्षेत्रों में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध कोयला से लदे वाहनों को जब्त किया है. वहीं, सरायढेला में ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार भी किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है जो भी दोषी होंगे उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.