ETV Bharat / city

धनबाद में ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर लाइव की तो पुलिस को करनी पड़ी कार्रवाई, अवैध कोयला के साथ हिरासत में लिये गए ड्राइवर और खलासी - Ranchi news

धनबाद में illegal coal कारोबार फिर से संचालित होने लगा है. इस अवैध कारोबार के खिलाफ ग्रामीण एकजुट होकर जंगल पहुंचे और लोड हो रहे अवैध कोयला को पकड़ा. इसके बाद पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई.

police-seized-illegal-coal-in-dhanbad
धनबाद में ग्रामीणों ने सोसल मीडिया पर लाइव की तो पुलिस को करनी पड़ी कार्रवाई
author img

By

Published : Aug 16, 2022, 9:43 PM IST

Updated : Aug 16, 2022, 11:06 PM IST

धनबादः जिले में कोयले का अवैध कारोबार फिर शुरू हो गया है. पुटकी थाना (Putki Police Station) क्षेत्र के कच्छी बलिहारी शक्ति स्कूल के समीप जंगल में चल रहे अवैध कोयला कारोबार का भंडाफोड़ ग्रामीणों ने किया है. अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ ग्रामीण एकजुट होकर जंगल पहुंचे और अवैध कोयला लोड कर रहे एक ट्रक को पकड़ लिया. इस घटना को ग्रामीणों ने सोशल मीडिया के जरिये लाइव किया. इसके बाद पुलिस की निंद खुली और आनन-फानन में पहुंची. इसके बाद पुटकी थाने की पुलिस ने ट्रक को जब्त करने के साथ साथ ड्राइवर और खलासी को हिरासत में लिया.

यह भी पढ़ेंः धनबाद में कोयला माफियाओं की चलती है दबंगई, थाने में घुसकर पुलिस को पीटा

बताया जा रहा है पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों पर अपना गुस्सा निकालने लगी. इसके बाद ग्रामीणों की ओर से हंगामा किया. इसके साथ ही ग्रामीण ने सोशल मीडिया पर लाइव पुलिस की कार्यशैली को दिखाने लगे. ग्रामीणों के दबाव में पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी. पुलिस ने अवैध कोयला लोड ट्रक के साथ साथ 70 टन कोयला जब्त किया है. इसके साथ ही वाहन के ड्राइवर और खलासी को हिरासत में लिया है.

देखें पूरी खबर


ग्रामीणों ने बताया कि एक दिन पहले ही अवैध कोयला का कारोबार शुरू किया गया था. उन्होंने कहा कि गांव के एक व्यक्ति रात में ड्यूटी से लौट रहे थे. इस दौरान ट्रक में कोयला लोड करते देखा तो पूछताछ की. लेकिन कोयला तस्कर गाली गलौज के साथ साथ मारपीट कर भगा दिया. इस घटना की सूचना ग्रामीणों को मिली. इसके बाद ग्रामीण जंगल पहुंचा और कोयला लोड ट्रक को पकड़ा और पुलिस को मामले की सूचना दी गई. पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों पर ही रंगदारी मांगने का आरोप लगाने लगे.

ग्रामीणों ने बताया कि सीआईएसएफ का सहयोग मिला है. उन्होंने कहा कि अवैध कोयला का कारोबार पूरी तरह से बंद होना चाहिए. बीसीसीएल कच्छी बलिहारी के अधिकारी ने कहा कि सूचना मिलने के बाद पहुंचे तो ग्रामीणों ने अवैध कोयला पकड़ा लदा ट्रक पकड़ा था. सीआईएसएफ की गश्ती टीम मौके पर पहुंच गई और कार्रवाई की.

धनबादः जिले में कोयले का अवैध कारोबार फिर शुरू हो गया है. पुटकी थाना (Putki Police Station) क्षेत्र के कच्छी बलिहारी शक्ति स्कूल के समीप जंगल में चल रहे अवैध कोयला कारोबार का भंडाफोड़ ग्रामीणों ने किया है. अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ ग्रामीण एकजुट होकर जंगल पहुंचे और अवैध कोयला लोड कर रहे एक ट्रक को पकड़ लिया. इस घटना को ग्रामीणों ने सोशल मीडिया के जरिये लाइव किया. इसके बाद पुलिस की निंद खुली और आनन-फानन में पहुंची. इसके बाद पुटकी थाने की पुलिस ने ट्रक को जब्त करने के साथ साथ ड्राइवर और खलासी को हिरासत में लिया.

यह भी पढ़ेंः धनबाद में कोयला माफियाओं की चलती है दबंगई, थाने में घुसकर पुलिस को पीटा

बताया जा रहा है पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों पर अपना गुस्सा निकालने लगी. इसके बाद ग्रामीणों की ओर से हंगामा किया. इसके साथ ही ग्रामीण ने सोशल मीडिया पर लाइव पुलिस की कार्यशैली को दिखाने लगे. ग्रामीणों के दबाव में पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी. पुलिस ने अवैध कोयला लोड ट्रक के साथ साथ 70 टन कोयला जब्त किया है. इसके साथ ही वाहन के ड्राइवर और खलासी को हिरासत में लिया है.

देखें पूरी खबर


ग्रामीणों ने बताया कि एक दिन पहले ही अवैध कोयला का कारोबार शुरू किया गया था. उन्होंने कहा कि गांव के एक व्यक्ति रात में ड्यूटी से लौट रहे थे. इस दौरान ट्रक में कोयला लोड करते देखा तो पूछताछ की. लेकिन कोयला तस्कर गाली गलौज के साथ साथ मारपीट कर भगा दिया. इस घटना की सूचना ग्रामीणों को मिली. इसके बाद ग्रामीण जंगल पहुंचा और कोयला लोड ट्रक को पकड़ा और पुलिस को मामले की सूचना दी गई. पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों पर ही रंगदारी मांगने का आरोप लगाने लगे.

ग्रामीणों ने बताया कि सीआईएसएफ का सहयोग मिला है. उन्होंने कहा कि अवैध कोयला का कारोबार पूरी तरह से बंद होना चाहिए. बीसीसीएल कच्छी बलिहारी के अधिकारी ने कहा कि सूचना मिलने के बाद पहुंचे तो ग्रामीणों ने अवैध कोयला पकड़ा लदा ट्रक पकड़ा था. सीआईएसएफ की गश्ती टीम मौके पर पहुंच गई और कार्रवाई की.

Last Updated : Aug 16, 2022, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.