धनबादः वासेपुर के नन्हें हत्याकांड का मुख्य आरोपी गैंग्स्टार प्रिंस खान लंबे समय से फरार है. प्रिंस खान को आत्मसमर्पण करने को लेकर पुलिस की ओर से नोटिस दिया गया. इसके बावजूद प्रिंस ने सरेंडर नहीं किया. इसके बाद धनबाद पुलिस ने न्यायालय से कुर्की आदेश दिया. पुलिस ने दो मई को आदेश की कॉपी प्रिंस के आवास पर चिपकाया गया था. इसके बाद रविवार को पुलिस की ओर से कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गई है.
यह भी पढ़ेंःPrince Khan Video! धनबाद एसएसपी का बयान, अपराधी जल्द होंगे सलाखों के पीछे
धनबाद पुलिस रविवार को वासेपुर के कमर मखदूम रोड स्थित प्रिंस खान के घर पहुंची और कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरू की. कुर्की के तहत पुलिस ने प्रिंस खाने के घर के सभी सामान जब्त किया है. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी, ताकि कार्रवाई के दौरान विधि व्यवस्था सामान्य रहे. कुर्की जब्ती के दौरान मुख्यालय एसडीपीओ अमर पांडेय, बैंक मोड़ थाना प्रभारी पीके सिंह, कतरास थाना प्रभारी रणधीर सिंह मौके पर मौजूद थे.
नन्हें हत्याकांड के मुख्य आरोपी गैंग्स्टर प्रिंस खान एक के बाद एक वीडियो जारी कर पुलिस को खुली चुनौती दे रहा था. नन्हें खान की हत्या करने के बाद से प्रिंस फरार चल रहा है. हालांकि, इस दौरान उसने कई व्यव्सायी और ठेकेदार से मैसेज और कॉल के जरिए रंगदारी की मांग की. इतना ही नहीं, हाल के दिनों में प्रिंस खान अपने गुर्गों के माध्यम से निगम और पीडब्ल्यूडी ठेकेदार के घर पर फायरिंग करवाया कर दहशत फैलायी. इसके बाद अप्सरा ड्रेसेस के घर पर भी फायरिंग करवाई थी. इन मामलों में पुलिस ने सभी आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. लेकिन प्रिंस खान पुलिस के गिरफ्त से बाहर ही रहा.
29 नवंबर 2021 को वासेपुर के जमीन कारोबारी नन्हें खान की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. इस घटना की जिम्मेदारी प्रिंस खान ने ली. इसके बाद से ही वह फरार है. एसडीपीओ अमर पांडेय ने कहा कि कानूनी प्रकिया के तहत प्रिंस खान के घर की कुर्की जब्ती की गई है. उन्होंने कहा कि प्रिंस खान ने जो भी संपत्ति बनाई है, वह रंगदारी के माध्यम से अर्जित की है. उन्होंने कहा कि प्रिंस खान को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा.