ETV Bharat / city

बंद चानक से युवक का शव बरामद, 29 अक्टूबर से लापता था राहुल - पुलिस ने बरामद किया शव

धनबाद के बाघमारा में बंद चानक से एक युवक का शव बरामद किया गया है. शव की पहचान 27 वर्षीय राहुल कुमार रवानी के रूप में की गई है. राहुल पिछले कई दिनों से लापता था, उसके परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

युवक का शव
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 11:13 PM IST

बाघमारा, धनबाद: जिले के महुदा थाना क्षेत्र के कंचनपुर निवासी 27 वर्षीय राहुल कुमार रवानी का शव गांव के बगल में एक बंद पड़े चानक में पाया गया. बताया जाता है कि गांव के कुछ लोग शौच के लिए खेत में गये थे. उस वक्त बंद चानक के पानी में शव दिखा. लोगों ने कपड़े से शव की पहचान राहुल के रूप में की और इसकी सूचना उसके घरवालों को दी.

जानकारी देते डीएसपी

हत्या की आशंका
इसकी सूचना पाकर राहुल के पिता और भाई भी चानक पहुंचे और शव की पहचान करने के बाद महुदा पुलिस को शव मिलने की सूचना दी. सूचना पाकर महुदा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकलवाया, शव का बायें पैर में एक बड़ा पत्थर बंधा हुआ था और शव के सिर, पैर और पेट में चोट के निशान मिले हैं. जिससे राहुल की हत्या की आंशका जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- छठ घाट पर टली मॉब लिंचिंग की घटना, गहना चोरी करते पकड़ी गई थी दो महिलाएं

डीएसपी ने ली मामले की जानकारी
बता दें कि राहुल 29 अक्टुबर से लापता था, तब से ही उसके परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे. घटना की सूचना मिलने के बाद बाघमारा डीएसपी नितिन खंडेलवाल भी घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के घरवालों और अन्य ग्रामीणों से इस बारे में पूछताछ की. शुरूआती जांच के बाद डीएसपी ने बताया कि मामला हत्या का है. इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बाघमारा, धनबाद: जिले के महुदा थाना क्षेत्र के कंचनपुर निवासी 27 वर्षीय राहुल कुमार रवानी का शव गांव के बगल में एक बंद पड़े चानक में पाया गया. बताया जाता है कि गांव के कुछ लोग शौच के लिए खेत में गये थे. उस वक्त बंद चानक के पानी में शव दिखा. लोगों ने कपड़े से शव की पहचान राहुल के रूप में की और इसकी सूचना उसके घरवालों को दी.

जानकारी देते डीएसपी

हत्या की आशंका
इसकी सूचना पाकर राहुल के पिता और भाई भी चानक पहुंचे और शव की पहचान करने के बाद महुदा पुलिस को शव मिलने की सूचना दी. सूचना पाकर महुदा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकलवाया, शव का बायें पैर में एक बड़ा पत्थर बंधा हुआ था और शव के सिर, पैर और पेट में चोट के निशान मिले हैं. जिससे राहुल की हत्या की आंशका जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- छठ घाट पर टली मॉब लिंचिंग की घटना, गहना चोरी करते पकड़ी गई थी दो महिलाएं

डीएसपी ने ली मामले की जानकारी
बता दें कि राहुल 29 अक्टुबर से लापता था, तब से ही उसके परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे. घटना की सूचना मिलने के बाद बाघमारा डीएसपी नितिन खंडेलवाल भी घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के घरवालों और अन्य ग्रामीणों से इस बारे में पूछताछ की. शुरूआती जांच के बाद डीएसपी ने बताया कि मामला हत्या का है. इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Intro:स्लग -- हत्या कर युवक के शव को बन्द पड़े चानक में फेका गया,29 अक्टूबर से युवक था अपने घर से लापता।
एंकर -- बाघमारा के महुदा थाना क्षेत्र के कंचनपुर निवासी राहुल कुमार रवानी 27 वर्षीय का शव गांव के बगल में एक बंद पड़े चानक पाया गया। बताया जाता है कि गांव के कुछ लोग शौच के लिए चानक के बगल में स्थित खेत में गये थे। उस वक्त उनलोगो को चानक के समीप बदबू मिली तो जाकर लोगो ने चानक में देखा तो एक शव पानी में दिखा। लोगो ने शव के कपड़े से शव की पहचान राहुल के रूप में की तथा इसकी सूचना उसके घरवालो को दी। सूचना पाकर राहुल के पिता एंव भाई भी चानक पर पहुँचे तथा शव की पहचान करने के बाद महुदा पुलिस को शव मिलने की सूचना दी। सूचना पाकर महुदा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तथा शव को पानी से बाहर निकलवाया। शव का बायें पैर में एक बड़ा पत्थर बंधा हुआ था तथा शव के सर, पैर एंव पेट में चोट का निशान मिला। जिससे राहुल के हत्या की आंशका व्यक्त की जा रही है। राहुल 29 अक्टुबर की प्रातः नौ बजे से लापता था। तब से ही उसके परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे।Body:घटना की सूचना पाकर बाघमारा डीएसपी नितिन खंडेलवाल भी घटना स्थल पर पहुँचे तथा मृतक के घर वालो एंव अन्य ग्रामीणों से इस सबंध में पुछताछ की। प्रारम्भिक जांच के बाद डीएसपी ने बताया कि मामला हत्या का है। इस मामले में जो भी दोषी पाया जायेगा उस पर कानूनी कारवाई की जायेगी।
बाइट: नितिन खंडेलवाल (बाघमारा डीएसपी)Conclusion:नो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.