धनबाद: निरसा एसडीपीओ विजय कुशवाहा ने गुरुवार को अवैध बालू घाटों में छापेमारी की. इस दौरान मैथन ओपी क्षेत्र के बराकर नदी घाट में छापेमारी कर एक ट्रैक्टर सहित 15 लोहा का बेलचा जब्त किया है.
निरसा में व्यापक पैमाने पर अवैध बालू का कारोबार फल फूल रहा है. इसी को लेकर निरसा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में मैथन पुलिस ने कार्रवाई की. अवैध बालू घाटों पर छापेमारी की गई, जिसमें मौका देख कर ट्रैक्टर चालक सहित तस्कर भागने में सफल रहे. इस दौरान पुलिस ने एक ट्रैक्टर और बालू लादने वाला 15 बेलचा जब्त कर अपने साथ थाने ले गई. अब पुलिस बालू तस्करों पर कार्रवाई करने में जुट गई है.
ये भी पढे़ं: छठ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, एनडीआरएफ की भी होगी तैनाती, राज्यभर में 15000 अतिरिक्त सुरक्षाबलों
बात दें कि बालू के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने को लेकर बालू घाटों पर लगातार छापेमारी कर रही है. ट्रैक्टर जब्त करने के साथ ही लोगों पर प्राथमिकी भी दर्ज कर रही है. बावजूद इसके अवैध कारोबारी फिर से अंजाम देने में जुट जाते हैं.