धनबादः 50 साल से अधिक उम्र वाले पुलिसकर्मियों को क्वॉरेंटाइन सेंटर या कोविड-19 अस्पताल में ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी. पुलिस मुख्यालय से डीजीपी के निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों को यह निर्देश जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें- मंगलवार को मिले 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज, राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 173
पुलिस मुख्यालय से सभी जिला पुलिस को निर्देशित किया गया है कि 50 से अधिक उम्र वाले पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक रहता है. खासकर ऐसे पुलिसकर्मी जो हृदय रोग अस्थमा और किडनी के रोग से ग्रसित हैं. इन पुलिसकर्मियों को क्वॉरंटाइन सेंटर और कोविड 19 अस्पताल के आसपास ड्यूटी नहीं लगाई जाए.
पीएमसीएच में ड्यूटी पर लगे ऐसे दो पुलिसकर्मियों को हटा हटा दिया गया है. उनकी उम्र 50 साल के करीब थी. एएसआई उमाशंकर प्रसाद और हवलदार हरि शंकर सिंह को पीएमसीएच में से डयूटी से क्लोज कर दिया गया है. इनके स्थान पर दूसरे पुलिसकर्मियों की ड्यूटी पीएमसीएच में लगाई गई है.