ETV Bharat / city

Prince Khan Video! धनबाद एसएसपी का बयान, अपराधी जल्द होंगे सलाखों के पीछे - धनबाद में प्रिंस खान का वायरल वीडियो

धनबाद में प्रिंस खान ने वीडियो (Prince Khan Video) जारी कर चेतावनी दी है. प्रिंस खान के वायरल वीडियो पर धनबाद एसएसपी (Dhanbad SSP) का बयान है कि अपराधियों को चिन्हित किया गया है, वो सभी जल्द सलाखों के पीछे होंगे.

police-in-action-on-viral-video-of-prince-khan-in-dhanbad
प्रिंस खान का वायरल वीडियो
author img

By

Published : Nov 25, 2021, 4:37 PM IST

Updated : Nov 25, 2021, 4:59 PM IST

धनबाद: जिला के गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs of Wasseypur) यानी गैंगवार (Gangwar) की धरती पर ही शायद यह मुमकिन है. हत्या होने के कुछ घंटे बाद ही एक गैंग की ओर से वीडियो जारी (Issued Video) कर हत्याकांड की जिम्मेदारी ली जाती है.

इसे भी पढ़ें- प्रिंस खान की खुली चुनौती, फहीम खान का जो काम करेगा कुत्ते की मौत मरेगा, धनबाद में चलेगी सिर्फ छोटे सरकार-बड़े सरकार की हुकूमत

बुधवार को वासेपुर में नन्हे खान को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गयी थी. एक गैंग के प्रिंस खान ने वीडियो जारी कर नन्हे हत्याकांड की ना सिर्फ जिम्मेदारी ली है बल्कि चेतावनी भी दिया है कि जो बीच में आएगा, उसका बुरा अंजाम होगा.

जानकारी देते धनबाद एसएसपी

नन्हे हत्याकांड के बाद आधी रात को वासेपुर के ही प्रिंस खान ने एक वीडियो जारी कर हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि 'लाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड नन्हे ही था. इसलिए उसकी हत्या कर दी गयी. प्रिंस खान ने कहा है कि लाला खान के कारोबार में उसका पैसा लगा था. नन्हे और गैंगस्टर फहीम खान के बेटों ने लाला खान की हत्या कर उसे कमजोर करने का प्रयास किया था. लाला हत्याकांड के बाद चार महीने तक उसने मास्टरमाइंड की खोज पड़ताल की थी, तब नन्हे को मारा गया.

वायरल वीडियो (Viral Video) में प्रिंस ने कहा है कि धनबाद में अब अमन सिंह गिरोह या फहीम खान गिरोह का नहीं बल्कि बड़े सरकार (गोपी खान) और छोटे सरकार (प्रिंस खान) का ही चलेगा. प्रिंस खान ने वीडियो के माध्यम से फहीम खान के बेटे और लाला खान हत्याकांड में शामिल कई लोगों को खुली चुनौती दी है और जल्द ही उनकी भी हत्या करने की बात कही है. गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर ने वीडियो जारी कर वासेपुर सहित कोयलांचल धनबाद में दहशत फैलाने का भी प्रयास किया है. अब देखना यह है कि गैंग्स की धरती से पुलिस को मिली खुली चुनौती के बाद प्रशासन कौन सा कदम उठाती है.

इसे भी पढ़ें- गैंग्स ऑफ वासेपुर में चली गोली, गैंगस्टर फहीम खान के करीबी की हत्या


इस घटना के संदर्भ में धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार (Dhanbad SSP) ने कहा कि पुलिस की कई टीम बनायी गयी है. इसके लिए रात से ही अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. SSP ने कहा कि कोई भी वीडियो बनाकर वायरल कर सकता है. इस गैंगवार में शामिल अपराधियों की पहचान हो गयी है, किसी को बख्शा नही जाएगा.

धनबाद: जिला के गैंग्स ऑफ वासेपुर (Gangs of Wasseypur) यानी गैंगवार (Gangwar) की धरती पर ही शायद यह मुमकिन है. हत्या होने के कुछ घंटे बाद ही एक गैंग की ओर से वीडियो जारी (Issued Video) कर हत्याकांड की जिम्मेदारी ली जाती है.

इसे भी पढ़ें- प्रिंस खान की खुली चुनौती, फहीम खान का जो काम करेगा कुत्ते की मौत मरेगा, धनबाद में चलेगी सिर्फ छोटे सरकार-बड़े सरकार की हुकूमत

बुधवार को वासेपुर में नन्हे खान को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गयी थी. एक गैंग के प्रिंस खान ने वीडियो जारी कर नन्हे हत्याकांड की ना सिर्फ जिम्मेदारी ली है बल्कि चेतावनी भी दिया है कि जो बीच में आएगा, उसका बुरा अंजाम होगा.

जानकारी देते धनबाद एसएसपी

नन्हे हत्याकांड के बाद आधी रात को वासेपुर के ही प्रिंस खान ने एक वीडियो जारी कर हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि 'लाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड नन्हे ही था. इसलिए उसकी हत्या कर दी गयी. प्रिंस खान ने कहा है कि लाला खान के कारोबार में उसका पैसा लगा था. नन्हे और गैंगस्टर फहीम खान के बेटों ने लाला खान की हत्या कर उसे कमजोर करने का प्रयास किया था. लाला हत्याकांड के बाद चार महीने तक उसने मास्टरमाइंड की खोज पड़ताल की थी, तब नन्हे को मारा गया.

वायरल वीडियो (Viral Video) में प्रिंस ने कहा है कि धनबाद में अब अमन सिंह गिरोह या फहीम खान गिरोह का नहीं बल्कि बड़े सरकार (गोपी खान) और छोटे सरकार (प्रिंस खान) का ही चलेगा. प्रिंस खान ने वीडियो के माध्यम से फहीम खान के बेटे और लाला खान हत्याकांड में शामिल कई लोगों को खुली चुनौती दी है और जल्द ही उनकी भी हत्या करने की बात कही है. गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर ने वीडियो जारी कर वासेपुर सहित कोयलांचल धनबाद में दहशत फैलाने का भी प्रयास किया है. अब देखना यह है कि गैंग्स की धरती से पुलिस को मिली खुली चुनौती के बाद प्रशासन कौन सा कदम उठाती है.

इसे भी पढ़ें- गैंग्स ऑफ वासेपुर में चली गोली, गैंगस्टर फहीम खान के करीबी की हत्या


इस घटना के संदर्भ में धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार (Dhanbad SSP) ने कहा कि पुलिस की कई टीम बनायी गयी है. इसके लिए रात से ही अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. SSP ने कहा कि कोई भी वीडियो बनाकर वायरल कर सकता है. इस गैंगवार में शामिल अपराधियों की पहचान हो गयी है, किसी को बख्शा नही जाएगा.

Last Updated : Nov 25, 2021, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.