ETV Bharat / city

धनबाद: देशी शराब दुकान के सेल्समैन की हत्या का खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार 1 फरार - हत्या का खुलासा

बीती 9 मार्च को झरिया थाना क्षेत्र के लोदना मोड़ के पास नारायण मेहता होटल में देशी शराब दुकान के सेल्समैन भोला सिंह की हत्या में शामिल संटू कुमार रवानी, संदीप यादव उर्फ संदीप चन्द्र गोप और अमित रवानी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आलाकत्ल सहित चार जिंदा कारतूस, एक बाइक और 3 मोबाइल भी पुलिस ने इन आरोपियों के पास से बरामद किया है.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी
author img

By

Published : Mar 11, 2019, 7:00 PM IST

धनबाद: देशी शराब दुकान के सेल्समैन की हत्या का खुलासा धनबाद पुलिस ने कर दिया है. युवक की हत्या प्रतिशोध भावना से की गई. पुलिस ने हत्या में शामिल तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

बीती 9 मार्च को झरिया थाना क्षेत्र के लोदना मोड़ के पास नारायण मेहता होटल में देशी शराब दुकान के सेल्समैन भोला सिंह की हत्या में शामिल संटू कुमार रवानी, संदीप यादव उर्फ संदीप चन्द्र गोप और अमित रवानी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आलाकत्ल सहित चार जिंदा कारतूस, एक बाइक और 3 मोबाइल भी पुलिस ने इन आरोपियों के पास से बरामद किया है.

मामले को लेकर एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि उत्पाद विभाग के अधीन चलने वाली झरिया के चार नम्बर स्थित देसी शराब दुकान में भोला सिंह सेल्समैन का काम करता था. लोदना मोड़ के पास संटू अपने होटल में अवैध रूप से लोगों को शराब परोसा करता था. शराब की अवैध बिक्री को लेकर भोला सिंह के द्वारा संटू के होटल में उत्पाद विभाग के द्वारा छापेमारी की कराई गई.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी

संटू ने छापेमारी न कराने के लिए कई बार सेल्समैन भोला सिंह को चेतावनी भी दी. प्रतिशोध में आकर संटू ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर भोला सिंह को गोली मारकर हत्या कर दी. फिलहाल एक आरोपी अभी भी फरार है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

धनबाद: देशी शराब दुकान के सेल्समैन की हत्या का खुलासा धनबाद पुलिस ने कर दिया है. युवक की हत्या प्रतिशोध भावना से की गई. पुलिस ने हत्या में शामिल तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.

बीती 9 मार्च को झरिया थाना क्षेत्र के लोदना मोड़ के पास नारायण मेहता होटल में देशी शराब दुकान के सेल्समैन भोला सिंह की हत्या में शामिल संटू कुमार रवानी, संदीप यादव उर्फ संदीप चन्द्र गोप और अमित रवानी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आलाकत्ल सहित चार जिंदा कारतूस, एक बाइक और 3 मोबाइल भी पुलिस ने इन आरोपियों के पास से बरामद किया है.

मामले को लेकर एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि उत्पाद विभाग के अधीन चलने वाली झरिया के चार नम्बर स्थित देसी शराब दुकान में भोला सिंह सेल्समैन का काम करता था. लोदना मोड़ के पास संटू अपने होटल में अवैध रूप से लोगों को शराब परोसा करता था. शराब की अवैध बिक्री को लेकर भोला सिंह के द्वारा संटू के होटल में उत्पाद विभाग के द्वारा छापेमारी की कराई गई.

जानकारी देते पुलिस अधिकारी

संटू ने छापेमारी न कराने के लिए कई बार सेल्समैन भोला सिंह को चेतावनी भी दी. प्रतिशोध में आकर संटू ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर भोला सिंह को गोली मारकर हत्या कर दी. फिलहाल एक आरोपी अभी भी फरार है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

Intro:धनबाद।देसी शराब दुकान के स्टाफ की हत्या का खुलासा धनबाद पुलिस ने किया है।स्टाफ की हत्या प्रतिशोध की भावना से की गयी थी।पुलिस ने हत्या में शामिल तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।


Body:9 मार्च को झरिया थाना क्षेत्र के लोदना मोड़ के समीप नारायण मेहता होटल में देसी शराब दुकान के सेल्समैन भोला सिंह की गोली मारकर हुई हत्या मामले का पुलिस ने 24 घन्टे के अंदर खुलासा किया है।हत्या में शामिल संटू कुमार रवानी,संदीप यादव उर्फ संदीप चन्द्र गोप और अमित रवानी को गिरफ्तार किया है।हत्या प्रयुक्त एक देसी पिस्टल,चार जिंदा गोली,एक बाइक और 3 मोबाइल भी पुलिस ने इन आरोपियों के पास से बरामद किया है।

मीडिया से बातचीत के दौरान एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि उत्पाद विभाग के अधीन चलने वाली झरिया के चार नम्बर स्थित देसी शराब दुकान में भोला सिंह सेल्समैन का काम करता था।लोदना मोड़ के समीप संटू अपने होटल में अवैध रूप से लोगों को शराब परोसा करता था।शराब की अवैध बिक्री को लेकर भोला सिंह के द्वारा संटू के होटल में उत्पाद विभाग के द्वारा छापेमारी की करायी गई थी।संटू ने छापेमारी न कराने के लिए कई बार सेल्समैन भोला सिंह को चेतावनी भी दी थी।प्रतिशोध में आकर संटू ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर भोला सिंह को गोली मारकर हत्या कर दी।चौथा साथी अभी भी फरार है।चौथे साथी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।


Conclusion:na
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.