धनबाद: कोयलांचल के पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले के राजगंज थाना क्षेत्र के दलदली गांव में बीते 25 अगस्त को हुए चंद्रकांत टुडू हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. हत्याकांड के बाद बाघमारा एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. जिसमें पुलिस को यह सफलता मिली है. चंद्रकांत टुडू की हत्या का आरोपी कोई और नहीं, बल्कि उसकी पत्नी है और अवैध प्रेम प्रसंग के कारण इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था.
पत्नी ने की बेरहमी से हत्या
धनबाद सिटी एसपी आर रामकुमार ने बताया कि चंद्रकांत टुडू की पत्नी मालती देवी ने इस पूरे हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. मृतक की पत्नी ने कहा कि 25 अगस्त करमा पर्व के दिन रात 9 बजे अपने बच्चों को कमरे में सुलाकर एक धारदार तलवार से अपने पति की हत्या कर पूरे शरीर को कई हिस्सों में काट दिया था और सिर को स्कूटी में ले जाकर तेतुलमारी थाना इलाके में फेंक आई थी. पुलिस ने सिर के अलावे दो भाग को 28 अगस्त को बरामद किया था. काफी कोशिशों के बावजूद सिर पुलिस को उस दिन नहीं मिल पाया था. सिर के भाग को आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने जब्त किया है.
ये भी पढ़ें- कोविड-19 बढ़ते संक्रमण के बीच कम है झारखंड में मोर्टेलिटी रेट, राष्ट्रीय औसत से है लगभग आधी
पति मुंबई से लौटा था घर
हत्याकांड की घटना के बाद पुलिस ने विशेष टीम का गठन करते हुए इस पूरे कांड की जांच शुरू की और पुलिस को यह बड़ी सफलता हाथ लगी है. मृतक की पत्नी ने बताया कि उसका पति मुंबई में रहकर काम करता था और इसी साल जनवरी में घर लौटा था. उसके बाद वह घर पर ही रह रहा था और पति पत्नी में बराबर लड़ाई झगड़ा होता था. जिस कारण घर परिवार चलाने के लिए महिला अवैध शराब का धंधा करती थी. इसी बीच कई लोगों के साथ महिला का संबंध स्थापित हो गया और आखिर में महिला ने अपने पति की हत्या करने की ठान ली.
ये भी पढ़ें- पहाड़ में झाड़ियों के बीच मिला मानव कंकाल, गांव में हड़कंप
भेजा गया जेल
इस पूरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए उसकी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए धारदार तलवार, स्कूटी, टोकरी और प्लास्टिक के थैले समेत कई सामानों को बरामद कर लिया है.