धनबादः बीते दिनों केंदुआडीह थाना क्षेत्र में दो गुटों के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति हो गई है. इस मामले में पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों पक्षों की तरफ से की गई शिकायत में 36 नामजद और 75 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें- मंगलवार को मिले 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज, राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 173
गौरतलब है कि केंदुआडीह वासुदेवपुर खटाल के समीप दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. दोनों ओर से जमकर पथराव भी हुआ था. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि दोनों पक्षों के करीब 6 लोग घायल हुए थे. एक पक्ष मृतक मजहर अली के बड़े भाई जुबेर अली की लिखित शिकायत पर 31 नामजद और 25 से अधिक आरोपी बनाए गए हैं,
जबकि दूसरे पक्ष से घायल रंजीत यादव के बयान पर 5 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. घटना के बाद पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. ग्रामीण एसपी अमित रेणु और विधि व्यवस्था डीएसपी मुकेश कुमार समेत कई थानों की पुलिस कैंप की हुई है.